टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला अपने कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है। अब एक बार फिर कंपनी अपने 3 नए पॉवरफुल स्मार्टफोन्स के साथ मार्केट में एंट्री ले चुकी है। कंपनी ने Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Neo को लॉन्च कर दिया है। तीनों ही स्मार्टफोन अपने आप में खास है। Motorola Edge 30 Ultra दमदार कैमरा के साथ आता है। Motorola Edge 30 Fusion में तगड़े और नए प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Motorola Edge 30 Neo में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। भारत में Motorola Edge 30 Ultra, Motorola Edge 30 Fusion की लॉन्चिंग कन्फर्म हो चुकी है। 13 सितंबर 2022 को भारत में दोनों स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। आइए जानें तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स।
यह भी पढ़े… महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक, केंद्र सरकार ने की घोषणा
Motorola Edge 30 Ultra
ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra लॉन्च हो चुका है। यह Moto X30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो पिछले महीने ही चीन में लॉन्च हुआ था। बता दें की यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। वहीं ओसमें 144Hz OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्लस Gen 1 चिपसेट और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,610mAh की बैटरी है। साथ ही 125W का ट्यूरबो पॉवर चार्जिंग, 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सुविधा दी गई है। इसके दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध है: इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट। स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएन्ट की कीमत 899 यूरो यानि 77, 178 रुपये के आसपास है।
Introducing the all-new #motoroaledge30ultra! The World’s First* 200MP Camera Smartphone gives Unmatched Resolution & Unmatched Picture Quality. Experience the fastest Snapdragon 8+ Gen1, 125W charging & more. Launching 13th Sept. on @Flipkart and retail stores!
— Motorola India (@motorolaindia) September 9, 2022
Motorola Edge 30 Fusion
Motorola Edge 30 Fusion कंपनी के दमदार और बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है। इसमें 144Hz OLED पैनल, स्नैपड्रैगन 888 प्लस, 50 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही Motorola Edge 30 Fusion में 65W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है। स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इसके 4 कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे: सोलर गोल्ड, अरोरा व्हाइट, नेपच्यून ब्लू और कॉस्मिक ग्रे। इसकी कीमत 599 यूरो यानि 49000 रुपये के आसपास है।
Introducing #motorolaedge30fusion, World’s Most Elegant Powerhouse with Impossibly Thin & Perfectly Balanced Design. Experience flagship level performance with SD888+ Processor, 144Hz pOLED Display, a stunning 50MP Camera & more. Launching 13th Sept. on @Flipkart & retail stores!
— Motorola India (@motorolaindia) September 9, 2022
Motorola Edge 30 Neo
Motorola Edge 30 Neo भी लॉन्च हो चुका है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन किसी का रीब्रांडेड वर्ज़न नहीं है। यह बिल्कुल नया और फ्रेश मॉडल है। इसके तीन कलर वेरिएन्ट पेश किए गए हैं: वेरी पेरी, ब्लैक ऑनिक्स, एक्वा फ़ोम और आइस पैलेस। स्मार्टफोन की डिजाइन कॉम्पैक्ट है। साथ ही इसमें 120Hz OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6-सीरीज का चिपसेट दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेट 64 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ आएगा। बैटरी की बात करें तो Motorola Edge 30 Neo में 4,020mAh की बैटरी 68W के साथ आता है।