Upcoming Smartphone: यूके बेस्ड कंपनी नथिनग भारत और ग्लोबल मार्केट में अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2 लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में इसकी पेशकश होगी, इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। अब भारत में नथिंग फोन 2 का निर्माण होगा, कंपनी ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। हालांकि पिछले साल भी भारत में नथिंग फोन 1के निर्माण घोषणा की गई थी।
लॉन्च से पहले Phone 2 के फीचर्स और जानकारी सामने आ चुके हैं। सीईओ Carl Pei ने कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा। डिवाइस में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगा, जो फोन 1 से बड़ा है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस होगा, जो पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल है। लंदन बेस्ड फर्म ने फोन में प्लास्टिक मुक्त मैकेजिंग और Recycled सामग्री के इस्तेमाल की घोषणा कर दी है।
कहा जा रहा है कि इसकी कीमत भी पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी। वहीं बैक में ट्रांसपेरेंट डिजाइन एलईडी लाइटिंग के साथ देखने को मिलेगी। डिवाइस को गीकबेंच और बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हाल ही स्पॉट किया गया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन 2 12जीबी रैम के साथ आएगा और एंड्रॉयड 13 पर संचालित होगा।
Nothing Phone (2) is confirmed to be made in India for the Indian market.
4,700mAh battery
3x more recycled or bio-based parts vs Phone (1)
100% recycled tin on 9 circuit boards, 100% recycled copper foil on the main circuit board
Over 90% recycled steel on all 28 steel stamping… pic.twitter.com/j5vrWvwfHG— Mukul Sharma (@stufflistings) June 5, 2023