इंतजार खत्म, भारत में Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 11 मार्च से बिक्री शुरू, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स और कीमत 

नथिंग फोन 3ए भारतीय बाजार में दस्तक दे चुका है। शुरुआती कीमत करीब 25,000 रुपये है। सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। आइए जानें दोनों खास क्यों हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Nothing Phone 3a Launched in India: नथिंग फोन 3ए की एंट्री ग्लोबल मार्केट में हो चुकी है। यह लंबे समय से चर्चा में था। इंडियन मार्केट में इसकी सेल 11 मार्च से शुरू होगी। कंपनी पहले सेल में ग्राहकों को कई ऑफर या डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 11 मार्च से होगी। अन्य प्लेटफ़ॉर्म के लिए सेल डेट 15 मार्च है।

नया नथिंग फोन 3ए तीन रंगों में उपलब्ध होगा, इसमें ब्लू, ब्लैक और व्हाइट शामिल है। वहीं प्रो मॉडल सिर्फ रंगों मिलेगा-ग्रे और ब्लैक। स्मार्टफोन नए डिजाइन के साथ आता है। इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है। हैंडसेट में कई अपडेट्स भी किए गए हैं।  दोनों मॉडल को स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है। कंपनी ने 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट का दावा भी किया है।

नथिंग फोन 3 और फोन 3a प्रो में क्या है अंतर?

नथिंग फोन 3ए और 3a प्रो के फीचर्स मिलते-जुलते हैं। दोनों को कैमरा अलग बनाता है। बेस मॉडल 50 मेगापिक्सल सैमसंग OIS समर्थित प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सोनी रियर कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सैमसंग कैमरा दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल सैमसंग OIS समर्थित प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सोनी 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सोनी कैमरा मिलता है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

इंतजार खत्म, भारत में Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 11 मार्च से बिक्री शुरू, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स और कीमत 

 

स्मार्टफोन की विशेषताएं 

  • दोनों स्मार्टफोन 6.77 इंच फुल एचडी पलद AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स HBM, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।
  • स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 710 GPU मिलता है। यह एंड्रॉयड 15 नथिंग OS 3.1 पर आधारित हैं।
  • फोन प्लास्टिक फ्रेम, डुअल स्टेरियो स्पीकर्स, एनएफसी सपोर्ट और आईपी64 रेटिंग के साथ आता है।
  • इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर भी मिलता है।
  • 5000mAh बैटरी के साथ 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बॉक्स में कोई अडैप्टर नहीं दिया गया है। साथ में यूएसबी 2.0 पोर्ट मिलता है।

इंतजार खत्म, भारत में Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च, 11 मार्च से बिक्री शुरू, खरीदने से पहले जान लें फीचर्स और कीमत 

कितनी है कीमत?

नथिंग फोन 3ए के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। 8जीबी+256 जीबी मॉडल की कोंत 26,999 रुपये है। नथिंग फोन 3ए प्रो के 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 29,999 रुपये है। 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 33,999 रुपये है। एचडीएफसी, आईडीएफसी और वनकार्ड के इस्तेमाल पर 2000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलेगा। 3000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर पहले दिन मिलेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News