Upcoming Smartphone: जल्द ही OnePlus 12 की पेशकश हो सकती है। इसके फीचर्स को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रेंडर्स में बदलाव हुआ है। वनप्लस 12 के लॉन्च डेट की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वनप्लस 11 की तरह इसके सक्सेसर में भी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
नया वनप्लस 12 लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा।साथ में Adreno 750 GPU और LPDDR5x रैम के साथ-साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। जो डिवाइस को गेमिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन बना सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। नए इमेज में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन को राइट साइड में देखा जा सकता है। वहीं लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर मिलता है। फोन 6.7 इंच QHD+ OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
कैमरा
इसके कैमरे में भी कंपनी ने बदलाव किया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल IMX9xx प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 64 मेगापिक्सल OV64B पेरीस्कोप के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलने की संभावना है।
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
कहा जा रहा है कि OnePlus 12 में 5000mAh बैटरी 150W वायर्ड चार्जिंग के साथ मिलेगा। साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। बता दें कि वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर डिवाइस से जुड़ी अपडेट साझा नहीं की है।
OnePlus 12 updated renders.
Rumoured specifications
📱 6.7″ QHD+ OLED display
120Hz refresh rate
🔳 Snapdragon 8 Gen 3
Adreno 750GPU
LPDDR5x RAM UFS 4.0 storage
🍭 Android 14
📸 50MP IMX9xx + 50MP UW +64MP OV64B periscope
🔋 5000mAh battery 150 watt wired charging 50 watt… https://t.co/xNJ8SkUvii— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 6, 2023