OnePlus 13 भारत में लॉन्च, Jio 5.5G नेटवर्क से लैस, मिलेगा 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, 10 जनवरी से सेल शुरू

वनप्लस 13 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुका है। लाइनअप में दो स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों बड़ी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

OnePlus 13 Series Launched: ग्लोबल मार्केट और भारत में वनप्लस 13 और वनप्लस 13R की एंट्री हो चुकी है। दोनों ही डिवाइस कई खास फीचर्स के साथ आते हैं। वनप्लस 13 सीरीज भारत की पहली डिवाइस है , जो Jio 5.5G नेटवर्क के साथ आती है।

भारत में वनप्लस 13 सीरीज की सेल 10 जनवरी से होगी। ग्राहक ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon और वनप्लस इंडिया ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी खरीददारी कर सकते हैं। वनप्लस 13 तीन कलर वेरिएन्ट में आता है। वहीं वनप्लस 13आर दो कलर वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में 4 साल का एंड्रॉयड और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट का दावा कंपनी ने किया है। दोनों फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित हैं।

180 दिन से भीतर कर पाएंगे फोन एक्सचेंज

वनप्लस ने दोनों स्मार्टफोन के लिए 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान घोषित किया है। जिन भी यूजर्स को हार्डवेयर से संबंधित परेशानी होगी वे स्मार्टफोन को बदल सकते हैं। हालांकि यह प्रोग्राम 13 फरवरी 2025 से पहले फोन खरीदने वालों पर प्रभावी होगा।

कितनी है स्मार्टफोन की कीमत?

  • वनप्लस 13 की कीमत भारत में 69,999 रुपये है। सेलिंग प्राइस 64,999 रुपये होगा।
  • वहीं वनप्लस 13आर 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। 16जीबी रैम+512जीबी की कीमत 49,999 रुपये है।

क्यों खास है सीरीज का नेटवर्क?

5.5G एक 5जी एडवांस्ड नेटवर्क है, जिसे नेक्स्ट जनरेशन मोबाईल वायरलेस नेटवर्क सोल्यूशन भी कहा जाता है। इससे डाउनलोडिंग स्पीड बढ़ेगी। कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कहा जा रहा है फोन 10 Gbps से लेकर 20 Gbps तक की स्पीड ऑफर कर रहा है। इसके लिए कोई सेटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस 5जी स्मार्टफोन 3CC से लैस होना चाहिए।

OnePlus 13

OnePlus 13  से जुड़ी खास बातें 

  • स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया गया है।
  • 6000mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 5W रीवर्स चार्जिंग भी जोड़ा गया है।
  • 6.82 इंच 2K BOE X2 8टी एलटीपीओ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स HBM दिया गया है।
  • 50 मेगापिक्सल सोनी LYT808 OIS प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल पेरीस्कोप OIS रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
  • यूएसबी 3.2 जनरेशन पोर्ट 1, वाईफाई 7, 6, 5, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.4, डुअल स्टेरिय स्पीकर्स, IP68+IP69 रेटिंग और अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है।
OnePlus 13 Series Launched in India
OnePlus 13R

OnePlus 13R के फीचर्स 

  • डिवाइस 6.78 इंच 1.5K BOE X2 फ्लैट 8टी एलटीपीओ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स HBM और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आया है।
  • इसे Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
  • 50 मेगापिक्सल सोनी IMX906 OIS मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो रियर कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • 6000mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • यह मेटल फ्रेम, अलर्ट स्लाइडर, ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगर प्रिन्ट स्कैनर एर IP65 रेटिंग के साथ आता है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News