टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। OnePlus मोबाईल कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Ace के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा हो चुकी है। इस महीने 21 अप्रैल को चीन में इस फोन को लांच किया जाएगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएशन में उपलब्ध होगा। सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में यूजर्स को मीडिया टेक डेंसिटी 8100 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। फिलहाल तो कंपनी ने यह घोषणा कर दी है कि इस महीने की आने वाली तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्लैक और सिल्वर वर्ज़न उपलब्ध होंगे। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े … बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत! जाने MP के शहरों में कितनी रही ईंधन की कीमत
इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज भी उपलब्ध हो सकता है, एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर OnePlus Ace काम करेगा। 160W फास्ट चार्जिंग की सुविधा और 4500mah बैटरी के साथ उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले भी उपलब्ध हो सकता है। 50MP+12MP+5MP+2MP रियर कैमरा 32MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ उपलब्ध होने की संभावनाएं हैं। सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से ₹30990 तक हो सकती है, हालांकि अब तक भारत में लॉन्च करने की घोषणा अब तक कंपनी द्वारा नहीं की गई है, लेकिन संभावनाएं है कि यह जुलाई 2022 में लॉन्च हो सकता है।