New Smartphones: वनप्लस अगले महीने अपने कई डिवाइसेस लॉन्च करने जा रहा है। वनप्लस 11 सीरीज की एंट्री भारतीय बाजारों में होने वाली है। इसी बीच यूजर्स के लिए बड़ी गुड न्यूज आई है। बहुत जल्द कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की पेशकश करने जा रहा है। मार्केट पहले से सैमसंग, मोटोरोला और अन्य कंपनियों के फोल्डेबल फोन मौजूद है। लेकिन अब OnePlus भी इन्हे कड़ी टक्कर दे सकता है। इस बात को जानकर यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जाहीर की है।
टेस्टिंग हो चुकी है शुरू
टिप्सटर के मुताबिक कंपनी फोल्ड और फ्लिप दो मॉडल पेश करने जा रहा है। मोनिकर्स को ब्रांड द्वारा ट्रेडमार्क भी कर दिया गया है। इनमें से किसी एक की टेस्टिंग भी दुनिया के कुछ स्थानों पर शुरू हो चुकी है। इनके नाम OnePus V Fold और V Flip बताया जा रहा है। अब तक इन फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स, डिजाइन और अन्य कोई भी जानकारी नहीं आई है।
7 फरवरी को लॉन्च होंगे कई डिवाइस
कंपनी एक-एक कर के ग्राहकों को हैरान करने वाली खबर दे रही है। हाल में में वनप्लस पैड, जो कंपनी का पहला टैबलेट है उसकी घोषणा की थी। लाइन में अन्य कई प्रोडक्टस भी शामिल हैं। 7 फरवरी 2023 को क्लाउड ईवेंट का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में चीनी टेक कंपनी अपने पहले टैबलेट, वनप्लस 11, वनप्लस 11R, वनप्लस बड्स प्रो और एक नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर सकती है। जिसके लिए टीज़र भी जारी हो चुका है।
OnePlus V Fold
OnePlus V Flip
monikers have already been trademarked by the brand.
The internal testing of (at least) one of these has begun in several regions, including Europe, as per my source.#OnePlus #OnePlusVFold #OnePlusVFlip pic.twitter.com/f3jMgoQ89x— Mukul Sharma (@stufflistings) January 29, 2023