टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अब तक Oppo अपने कई दमदार स्मार्टफोन पेश कर चुका है। लेकिन अब बहुत जल्द मार्केट में कंपनी अपने नए A-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारियों में जुट चुकी है। बहुत जल्द Oppo A98 की लॉन्चिंग हो सकती है। हाल ही में Weibo के हवाले यह खबरें सामने आई थी की कंपनी का नया ए-सीरीज स्मार्टफोन पंच-हॉल डिस्प्ले और curved एज डिजाइन के साथ आ रहा है। साथ ही यह स्मार्टफोन अब तक सबसे पॉवरफुल कैमरा और फास्ट चार्जिंग के आने साथ आने वाला ए-सीरीज स्मार्टफोन होगा।
यह भी पढ़ें…फिर धमाल मचाएंगे अल्लू अर्जुन, शुरू की गई Pushpa 2 की शूटिंग, सेट से वायरल हुई तस्वीरें
अब स्मार्टफोन को लेकर नई अपडेट सामने आ चुकी है। Oppo A98 चीन में बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। नई लीक के मुताबिक Oppo A98 में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा और इसके साथ फुल एचडी डिस्प्ले के साथ बाजारों में स्मार्टफोन की पेशकश की जाएगी। Oppo A98 भारत में लॉन्च होगा या नहीं इस बात को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक Oppo A98 में 2160Hz PWM डिमिंग स्क्रीन में मिल सकती हसी।
यह भी कहा जा रहा है की Oppo A98 में Qualcomm चिप का पार्ट SM7325 मिलेगा। रैम और स्टोरेज को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक Oppo A98 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। सेल्फ़ी कैमरा की जानकारी के लिए अब भी आपको इंतजार करना पड़ेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी मिलेगी। यह भी कहा जा रहा है की स्मार्टफोन चीन के बाजारों में लॉन्च होने वाले कंपनी के मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक होगा।