आ रहा है Oppo Find N5, लॉन्च कन्फर्म, मिलेगा DeepSeek-R1 सपोर्ट, डिजाइन भी होगा अलग, जानें फीचर्स  

नया Oppo Find N5 अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। इसके तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे। कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। आइए जानें स्मार्टफोन खास क्यों है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

ओप्पो अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। 20 फरवरी को चीन में “Oppo Find N5” एंट्री ले सकता है। डिवाइस ग्लोबल मार्केट और भारत में OnePlus Open 2 के नाम से दस्तक दे सकता है। कंपनी ने टीज़र भी जारी कर दिया है। चाइनीज मार्केट में प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुका है।

Oppo Find N5

स्मार्टफोन की चर्चा लंबे समय से हो रही है। ब्रांड की घोषणा से पहले ही कई जानकारी लीक हो चुकी है। हैंडसेट की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नए ओप्पो फाइन्ड एन5 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

मिलेगा एडवांस्ड एआई सपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो के नए स्मार्टफोन में बड़ा AI अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें एडवांस्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मॉडल “DeepSeek-R1” सपोर्ट मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो ओप्पो फाइन्ड एन5 पहला ऐसा फोन होगा जिसमें यह एआई असिस्टेंस मिलेगा। यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए एआई असिस्टेंस से बातचीत कर पाएंगे।

यह है दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन  

बताया जा रहा है कि नया Oppo Find N5 दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन है। बिना फोल्ड किए इसकी थिकनेस 4.2mm है। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। 5700mAh बैटरी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग और 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। IP69 रेटिंग पानी और डस्ट से फोन को प्रोटेक्ट करेगा। 16जीबी रैम, 1टीबी स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें व्हाइट, पर्पल और ब्लैक शामिल हैं।

Oppo Find N5

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News