ओप्पो अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। 20 फरवरी को चीन में “Oppo Find N5” एंट्री ले सकता है। डिवाइस ग्लोबल मार्केट और भारत में OnePlus Open 2 के नाम से दस्तक दे सकता है। कंपनी ने टीज़र भी जारी कर दिया है। चाइनीज मार्केट में प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुका है।

स्मार्टफोन की चर्चा लंबे समय से हो रही है। ब्रांड की घोषणा से पहले ही कई जानकारी लीक हो चुकी है। हैंडसेट की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नए ओप्पो फाइन्ड एन5 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मिलेगा एडवांस्ड एआई सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो के नए स्मार्टफोन में बड़ा AI अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इसमें एडवांस्ड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस मॉडल “DeepSeek-R1” सपोर्ट मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो ओप्पो फाइन्ड एन5 पहला ऐसा फोन होगा जिसमें यह एआई असिस्टेंस मिलेगा। यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए एआई असिस्टेंस से बातचीत कर पाएंगे।
यह है दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन
बताया जा रहा है कि नया Oppo Find N5 दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन है। बिना फोल्ड किए इसकी थिकनेस 4.2mm है। यह स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। 5700mAh बैटरी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग और 80W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। IP69 रेटिंग पानी और डस्ट से फोन को प्रोटेक्ट करेगा। 16जीबी रैम, 1टीबी स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें व्हाइट, पर्पल और ब्लैक शामिल हैं।