पावरफुल कैमरा के साथ Oppo Find X8 लॉन्च, कई AI फीचर्स से लैस, मिलेगा 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इतनी है कीमत

Oppo Find X8 सीरीज लॉन्च हो चुका है। शुरुआती कीमत 50,770  रुपये है। आइए एक नजर स्मार्टफोन के फीचर्स पर डालें।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Oppo Find X8

Oppo New Smartphone: ओप्पो ने चीन में Oppo Find X8 सीरीज लॉन्च कर दी है। साथ में ओप्पो Enco X3 और वॉच X की पेशकश भी हो चुकी है। स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इसे मीडियाटेक डायमेनसीटी 9400 से लैस किया गया है। अन्य कई खास फीचर्स भी मिलते हैं।

Oppo Find X8

ओप्पो फाइन्ड X8 की शुरुआती कीमत 4199 Yuan यानि 50,770  रुपये है। वहीं प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। दोनों ही मॉडल में ब्लूटूथ वर्ज़न 5.4, आईपी68+आईपी69 रेटिंग, एनएफसी, एक्स-ऐक्सिस लिनीयर मोटर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर ऑप्टिकल और वाईफाई 7 मिलता है। दोनों ही एंड्रॉयड 15 पर आधारित COLOROS15 पर संचालित होता है।

Oppo Find X8

ओप्पो फाइन्ड X8 के बारे में (Oppo Find X8 Features) 

स्मार्टफोन 6.59 इंच 1.5K TIANMA OLED फ्लैट डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स HBM और क्रिस्टल शील्ड ग्लास के साथ आता है। इसका वजन 193 ग्राम है। 50 मेगापिक्सल LYT700 OIS सपोर्ट मेन प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड, 50 मेगापिक्सल LYT600 पेरिस्कोप, 4K 60FPS डॉल्बी विजन रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है। 5630mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यूएसबी 2.0 पोर्ट और आईआर ब्लास्टर (रिमोट कंट्रोल के लिए) मिलता है।

Oppo Find X8

ओप्पो फाइन्ड X8 प्रो के बारे में (Oppo Find X8 Pro)

डिवाइस 6.78 इंच 1.5K BOE OLED माइक्रो क्वाड कर्वड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स एचबीएम और क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। 50 मेगापिक्सल LYT808 OIS सपोर्ट मेन प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड, 50 मेगापिक्सल LYT600 पेरिस्कोप, 50 मेगापिक्सल LYT600 पेरिस्कोप IMX858 OIS कैमरा, 4K 60FPS डॉल्बी विजन रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल IMX615 फ्रंट कैमरा मिलता है। 5910mAh बैटरी के साथ 80W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जर और यूएसबी 3.2 Gen 1 पोर्ट मिलता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News