New Smartphone: भारत में जल्द ही Oppo Reno 10 की एंट्री होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही इसकी डिजाइन का स्केच सामने आया था। लेकिन अब लॉन्च की तारीख भी सामने आई है। बता दें कि कंपनी भारत में रेनो 10 सीरीज कॉ रेनो 8 के बाद डायरेक्ट पेश करेगी। फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो सकती है। कुछ दिनों पहले ही चीन में बाजारों में ओप्पो रेनो 9 पेश किया था। इससे पहले ही डिवाइस से जुड़ी कई जानकारी सामने आ गई है।
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट के फ्रंट में एक पंच कटआउट हॉल दिया गया है। साथ में एलिप्टिकल शेप का मॉड्यूल बैक में दिया गया है। बैक में दो सर्कुलर कैमरा कटआउट मिल सकता है। साथ ही नीचे स्क्वेर शेप का कटआउट है, जो टेलीफोटो सेंसर हो सकता है। एक एलईडी फ्लैश लाइट की जगह भी दी गई है। वहीं कहा जा रहा है कि कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक पेरीस्कोप कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन का मॉडल नंबर PHU110 है। इसके साथ इसमें OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। यह Qualcomm स्नैपड्रैगन या मीडियाटेक डायमेनसीटी से लैस हो सकता है, जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। Oppo Reno 10 में 4700mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि बहुत जल्द कंपनी इस सीरीज को लेकर नई घोषणा कर सकती है।