भारत में AI फीचर्स के साथ Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू, खरीदने से पहले जान लें ये 8 खास बातें 

रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस भारत में लॉन्च हो चुका है। सीरीज की शुरुआती कीमत 25 हजार रुपये है। आइए जानें स्मार्टफोन खास क्यों है?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Realme New Smartphone: भारत में रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Realme 14 Pro और Realme 14 प्रो प्लस की एंट्री इंडियन मार्केट में हो चुकी है। प्री-बुकिंग 16 जनवरी यानि आज से शुरू हो चुकी है। इसकी सेल 23 जनवरी को फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट पर शुरू होगी। ग्राहक ऑफलाइन भी डिवाइस की खरीददारी कर पाएंगे।

रियलमी 14 प्रो मार्केट में पर्ल व्हाइट, जयपुर पिंक और स्वैड ग्रे कलर वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा। वहीं प्रो प्लस मॉडल पर्ल व्हाइट, स्वैड ग्रे और बीकानेर पर्पल वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा। प्रो के दो और प्रो प्लस के तीन स्टोरेज वेरिएन्ट मिलते हैं। सभी की कीमत भी अलग है।

कितना है कीमत?

  • रियलमी प्रो (8जीबी+128जीबी)- 24,999 रुपये
  • रियलमी प्रो (8जीबी+256जीबी)- 26,999 रुपये
  • रियलमी प्रो प्लस (8जीबी+128जीबी)- 29,999 रुपये
  • रियलमी प्रो प्लस (8जीबी+256जीबी)- 31,999 रुपये
  • रियलमी प्रो प्लस (12जीबी+256जीबी)- 34,999 रुपये

Realme 14

स्मार्टफोन से जुड़ी जरूरी बातें 

  • प्रोसेसर- रियलमी प्रो को डायमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस किया गया है। वहीं प्रो प्लस को स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 से लैस किया है।
  • बैटरी- रियलमी प्रो 6000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। प्रो प्लस मॉडल में 6000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट
  • डिस्प्ले- रियलमी प्रो 6.77 इंच AMOLED कर्वड एज स्क्रीन 1.5K प्लस रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रो प्लस में 6.83 इंच AMOLED माइक्रो क्वाड कर्वड स्क्रीन, 1.5K रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • कैमरा– रियलमी प्रो में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 OIS प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल सेकन्डेरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रो प्लस के बैक में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT896 OIS प्राइमेरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल 3x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
  • कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन के लिए 2 साल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स का दावा किया है।
  • दोनों फोन मवं इनडिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर, 6000mm2 वीसी कूलिंग सिस्टम, डुअल स्पीकर्स और वाईफाई 6 मिलता है।
  • सीरीज में शामिल दोनों मॉडल एंड्रॉयड 15 रियलमी UI 6 पर आधारित है।
  • दोनों ही डिवाइस IP68/69 रेटिंग के साथ आता है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News