New Smartphones: रियलमी ने अपने सबसे पावरफुल और साल के सबसे शानदार स्मार्टफोन का टीज़र जारी कर दिया है। साथ ही लॉन्चिंग डेट और फीचर्स भी कन्फर्म हो चुके हैं। यहाँ बात Realme GT Neo 5 की हो रही है, जो जीटी नियो 3 का सक्सेसर भी है। बता दें कि कंपनी Realme GT Neo 3 के बाद सीधा इसे पेश करने जा रही है। पिछले साल ही डिवाइस सुर्खियां बटोर रहा है। खास बात तो इसकी बैटरी कैपेसिटी है, जिसमें सबका ध्यान अपनी ओर खींचा लेकिन टीज़र में इसके आकर्षक डिजाइन का खुलासा भी हो चुका है।
बैक में RGB लाइटिंग दी गई है, जो नथिंग फोन 1 की याद दिलाता है। उसमें ऐसी ही लाइटिंग डिजाइन मिलती है। रिकटेनगुलर शेप की आरजीबी लाइटिंग में “Ready To Leap” टैगलाइन दी गई है। जो स्मार्टफोन को और भी शानदार और आकर्षक लुक देती है। लॉन्च के पहले फोन के फीचर्स भी कन्फर्म हो चुके हैं। 9 फरवरी 2023 को यह चीन के बाजारों में दस्तक देने जा रहा है। हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है।
रियलमी जीटी नियो 5 को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। इसे स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 लैस किया गया है, साथ में 16जीबी रैम भी मिलता है। यह 240W फास्ट चार्जिंग के साथ बाजारों में दस्तक देगा। एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन के बैक पनेक में 50 मेगापिक्सल सोनी IM890 3 इंच EOR OIS मेन कैमरा सेटअप के साथ NFC और IR ब्लास्टर भी कन्फर्म हो चुका है।
वहीं हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी मिल सेटअप में शामिल हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा होने ही उम्मीद की जारी है। नया स्मार्टफोन 6.7 इंच 1.5k OLED डिस्प्ले और 147Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
Realme GT Neo 5 teaser pic.twitter.com/Xy6nDqDbIc
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 1, 2023