रियलमी नोट 1: जल्द लॉन्च होगा “Note” सीरीज का पहला स्मार्टफोन, ब्रांड ने कर दिया ऐलान, स्पेसिफिकेशन लीक, यहाँ जानें

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Realme Note 1

Realme Note Lineup: रियलमी ने अपने नए प्रोडक्ट लाइन की घोषणा कर दी है। मार्केट में जल्द ही नोट सीरीज का पहला स्मार्टफोन लॉन्च होगा, इसका नाम “Realme Note 1” हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। डिवाइस का मुकाबला मार्केट में इंफीनिक्स नोट 30 और रेडमी नोट 13 से होगा। ब्रांड से नए नोट सीरीज को लेकर टीज़र भी जारी किया है।

सीईओ ने क्या कहा?

ब्रांड के सीईओ Sky Li ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा, “मैं साझा करने के लिए उत्साहित हूँ कि रियलमई ब्रांड नया नया नोट सीरीज लॉन्च करने वाला। लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें।”

स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया स्मार्टफोन इस महीने ही लॉन्च होगा। इससे पहले ही रियलमी नोट 1 के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। हैंडसेट 6.67 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ-साथ 8 मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल दो सेकन्डेरी कैमरा भी शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस Dimensity 7050 चिपसेट से लैस होगा। 5000mAh बैटरी के साथ 67W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी मिलेगा। बता दें कि रेदमी नोट 13 सीरीज 4 जनवरी को लॉन्च वाला है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही फोन को लेकर नए अपडेट जारी करेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News