Realme P Series Smartphone: रियलमी भारत में अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने नए P-सीरीज की घोषणा कर दी है। लॉन्च डेट और कई फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। 15 अप्रैल दोपहर 12 बजे को इंडियन मार्केट में Realme P1 और P1 Pro की पेशकश होगी। ब्रांड प्राइस रेंज का खुलासा भी कर दिया है। बता दें कि कंपनी पहली बार भारत में पी-सीरीज के फोन लॉन्च करने वाली है।
कितनी होगी कीमत?
रियलमी पी1 की कीमत 15,000 से कम होगी। वहीं प्रो मॉडल की कीमत 20 हजार रूपये से कम होगी। 5जी स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
स्मार्टफोन के फीचर्स
रियलमी पी सीरीज में AMOLED Curved डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगा। इसमें TUV Rheinland आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी मिलेगा, जो आँखों का बचाव करेगा। फोन रेनवॉटरटच टेक्नोलॉजी और आईपी65 से भी लैस होगा। साथ में VC कूलिंग सिस्टम मिलेगा।
प्रोसेसर और चार्जिंग सपोर्ट
कंपनी ने पी सीरीज के प्रोसेसर की घोषणा लॉन्च से पहले ही कर दी है। Realme P1 मीडियाटेक डायमेनसीटी 7050 चिपसेट से लैस होगा। वहीं प्रो मॉडल Snapdragon 6 Gen 1 से लैस होगा। दोनों ही डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कैमरा को अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आए हैं।