भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में चीन के बाजारों में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro को लांच किया गया था। इस महीने भारत समेत एशिया के बाजारों में भी Realme GT 2 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों ही स्मार्ट फोन की स्टोरेज वेरिएशंस होंगे दो स्टोरीज वेरिएशन होंगे, और इनके कीमत में थोड़ा बदलाव होगा। बता दें स्मार्टफोन का कीमत 1 लाख से कम होगा, और इनके फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे।
यह भी पढ़े… जल्द ही होगा भारत में Samsung का नया फोन लॉन्च, इस दिन कर सकते आप इसकी शॉपिंग..
स्टोरेज के हिसाब से होंगे कीमत:
- Realme GT 2
8+128GB: करीब 74,350 रुपये
12+256GB: करीब 50,600 रुपये - Realme GT 2 Pro
8+128GB: करीब 76,320 रुपये
12+256GB: करीब 71,700 रुपये
यह भी पढ़े… Best Laptop की ये लिस्ट आपको अच्छे लैपटाॅप चुनने में मदद करेगी
Realme GT 2 के फीचर्स:
Realme जीटी स्मार्टफोंस के फीचर्स काफी ज्यादा आकर्षक होंगे। अक्सर realme सही दामों में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन्स उपल्ब्ध करवाता है। स्नैपड्रेगन 888 एसओसी प्रॉसेसर और 6.62 FHD+ एमोल्ड फीचर्स ग्रहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 120hz रिफ्रेशिंग रेट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, 16 मेगा पिक्सेल सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वाट फास्ट चार्जिंग के फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े… Samsung Galaxy S22 Ultra: जल्द होगा रिलीज, Amazon पर मिलेगी बंपर छूट, जाने कीमत और फीचर्स..
Realme GT 2 Pro के फीचर्स:
हालांकि इस स्मार्टफोन का लुक्स और फीचर्स काफी हद तक Realme GT 2 से मिलता जुलता हो सकता है। लेकिन इसके कुछ दमदार फीचर्स भी यूजर्स को देखने को मिल सकता है। इसमें स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन जेन 1 एसओसी प्रोसेसर और 6.7 2k एमोल्ड डिस्पले उपल्ब्ध है। 120hz 50 मेगापिक्सल कैमरा 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा 5000 में गांव स्तर पर सपोर्ट फास्ट चार्जिंग के फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में उपलब्ध है।