टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में Redmi और Realme ने अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिया है। Redmi 11 Prime और Realme C33 दोनों ही स्मार्टफोन्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो चुके हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है और आज आखिरकार भारत में इनकी एंट्री हो चुकी है। आइए जानें दोनों की स्मार्टफोन्स की सेल, फीचर्स और कीमत की डिटेल्स।
Redmi 11 Prime सीरीज की हुई भारत में एंट्री
भारत में Redmi 11 Prime सीरीज की लॉन्चिंग हो चुकी है। इस सीरीज में Redmi 11 Prime 4G और Redmi 11 Prime 5G शामिल हैं। यह दोनों ही स्मार्टफोन्स कंपनी का दिवाली स्पेशल धमाका है। दोनों स्मार्टफोन्स की सेल इस स्मार्टफोन की सेल 9 सितंबर से Amazon पर होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Redmi 11 Prime 5G चीन में लॉन्च हुए Redmi 10 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है। Redmi 11 Prime 4जी और Redmi 11 Prime 5जी दोनों ही स्मार्टफोन्स के दो स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध है।
Redmi 11 Prime के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये हैं। वहीं 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। यह तीन कलर में वेरिएन्ट लॉन्च हुए हैं: थंडर ब्लैक, क्रोम सिल्वर और मेडो ग्रीन। यह मॉडल मीडिया टेक हेलिओ G99 SOC के साथ आता है। वहीं 5जी वर्ज़न मीडिया टेक डायमेनसीटी 700 चिपसेट के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन 6.58 इंच एलसीडी स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है।
Redmi 11 Prime 4G और Redmi 11 Prime 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है। बात Redmi 11 Prime 5जी की कीमत की करें तो इसके 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। इसके तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध है:पेपी पर्पल, फ्लैशी ब्लैक और प्लेफुल ग्रीन।
Realme C33 के फीचर्स और कीमत
Realme C33 की चर्चा काफी लंबे समय से थी और आज अपनी तय की गई की तारीख पर लॉन्च हो चुकी है। भारत में इस स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वर्ज़न उपलब्ध है, 3जीबी+32जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 सितंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है।
साथ ही यह स्मार्टफोन Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme C33 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है।