Redmi New Smartphone: रेडमी अपने टर्बो लाइनअप का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। चीन में जल्द ही Redmi Turbo 3 को कंपनी पेश करेगी। हालांकि अन्य देशों में यह अलग नाम से एंट्री लेगा। फोन को लेकर बड़ी अपडेट आई है। नए रेडमी टर्बो 3 की डिजाइन और रेंडर्स लीक हो चुके हैं। हालांकि स्पेसिफिकेशन के थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Redmi Turbo 3 का डिजाइन
चाइनीज सोशल मीडिया “Weibo” पर डिवाइस की पहली तस्वीर देखी गई है। जिसके बैक के बाएं तरफ दो कैमरा और बीच में तीसरा कैमरा दिया गया है। दाहिने तरफ सर्कुलर एलईडी फ़्लैश और छोटे-छोटे अक्षरों में “Redmi” की ब्रांडिंग दी गई है। यह व्हॉते और ब्लैक कॉम्बिनेशन में लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन Redmi Note 12 Turbo का सक्सेसर होगा।
ऐसे होंगे फीचर्स
लॉन्च से पहले ही रेडमी टर्बो 3 से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी ही। इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजेशन सपोर्ट के साथ मिल सकता है। साथ में सेकन्डेरी कैमरा और मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8s Gen SoC से लैस होगा। 6.78 इंच OLED स्क्रीन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, 6000mAh की बैटरी और 85W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन अन्य देशों में Poco F6 के तौर पर लॉन्च हो सकता है। कंपनी जल्द ही फोन को लेकर अपडेट जारी करेगा।