टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Samsung हमेशा अपने स्मार्टफोन में नए-नए अपडेट करता रहता है। यहाँ हम बात करेंगे उसके एक बेहतरीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G की करेंगे। ओवरॉल Samsung Galaxy F23 5G एक दमदार बैटरी के साथ सिर्फ ₹20000 के अंदर उपलब्ध है। बता दे के स्मार्टफोन में एंड्राइड 12 है। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy F23 5G के review बारे में।
इस स्मार्टफोन में 6.6 फुल एचडी+इंफिनिटी डिस्प्ले को मिल रहा है। 120hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल इसके प्रोटेक्शन में किया गया है, जिससे आपके स्मार्टफोन में कोई भी स्क्रैच नहीं आएगा। पीछे के साइड में रैक्टेंगुलर कैमरा module दिया गया है। स्मार्टफोन उठाने में भारी है, लेकिन आपके हाथों में काफी ज्यादा सूट करेगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750G कोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होता है। 4GB और 6GB मॉडल 128GB इंटरनल स्टोरेज इस स्मार्टफोन के उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े… World Health Day: इन हेल्थ डिवाइस को हमेशा रखें अपने पास, जरूरत के वक्त आएंगे काम
कैमरे की बात करें तो आपको काफी पसंद आ सकता है। 50MP का मेन कैमरा पिक्सेल 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा उपलब्ध है, सेल्फी के लिए 8MP कैमरा उपलब्ध है। इसमें fun मोड भी जोड़ा गया है, जो यूजर्स को स्नैपचैट का एहसास करवाएगा। आउटडोर फोटोग्राफी के लिए इसका कैमरा सही चॉइस है, हालांकि आप इसके लॉ लाइटिंग फोटोग्राफी से निराश भी हो सकते हैं। इसकी बैटरी स्मार्टफोन का सबसे अच्छा पार्ट है, 5000mah की बैटरी स्मार्टफोन को तगड़ा बनाने का काम करती है। बिना चार्ज किए आप इसका इस्तेमाल 2 दिनों तक कर सकते हैं। 25 watt फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। 17,499 रुपए के दाम में यह स्मार्टफोन अच्छे बैटरी, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, अपडेट्स, अच्छा डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। हालांकि इस फोन की टक्कर में oppo k10, Vivo T1, iQoo Z6 मौजूद हैं।