Samsung Galaxy Ultra Days Sale: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने होली से पहले भारत में “गैलक्सी अल्ट्रा डे” सेल की घोषणा कर दी है। इस दौरान ग्राहक सस्ते में कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीद पाएंगे। Galaxy S23 Ultra और Galaxy S24 Ultra पर बंपर छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के कई प्रोडक्ट्स भी ऑफर्स की घोषणा कर दी गई है।
गैलक्सी S23 अल्ट्रा और S24 अल्ट्रा के लिए ऑफर्स
सेल के दौरान ग्राहकों को 24 महीने का No Cost EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। गैलक्सी S24 अल्ट्रा पर 12000 रुपये अपग्रेड बोनस (6000 रुपये अपग्रेड बोनस+6000 रुपये बैंक कैशबैक) का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5000 रुपये का एडिशनन अपग्रेड बोनस ऑफर भी मिल रहा है। वहीं गैलक्सी S23 Ultra पर 7500 रुपये अपग्रेड बोनस और 5000 रुपये एडिशनल अपग्रेड बोनस का लाभ ग्राहकों को सेल के दौरान मिलेगा। इसके अलावा गैलक्सी S24 सीरीज के साथ Galaxy Watch6 खरीदने पर 12000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
1.3 लाख का फोन 50,000 रुपये में खरीदें
बता दें कि सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपये है, लेकिन ग्राहक इसे सेल के दौरान 49,999 रूपये में खरीद सकते हैं। इसमें 63000 रुपये एक्सचेंज ऑफर, 12000 रुपये अपग्रेड बोनस और 5000 रुपये स्पेशल अपग्रेड बोनस शामिल हैं।
कैसे और कब उठायें लाभ?
सैमसंग गैलक्सी अल्ट्रा डे सेल भारत में 12 मार्च से 22 मार्च तक चलेगी। ग्राहक सैमसंग रिटेल स्टोर, samsung.com और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।