नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द भारत में Samsung अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 लॉन्च करने वाला है। इसे लॉन्च करने की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है। इससे पहले Samsung Galaxy F23 लॉन्च हो चुका है। बता दें की नए स्मार्टफोन के फीचर्स काफी हद्द तक मिलते -जुलते होंगे। हालांकि कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लांच किया जाएगा। 8 मार्च 2022 को बेहतरीन फीचर्स के साथ samsung galaxy F23 लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़े … Samsung Galaxy S22 Ultra: जल्द होगा रिलीज, Amazon पर मिलेगी बंपर छूट, जाने कीमत और फीचर्स..
सूत्रों के मुताबिक सैमसंग के पिछले मॉडल Galaxy F-22 की तरह गैलेक्सी F23 की कीमत भी करीब ₹12500 से 15,000 तक होगी। Galaxy F23 में 3.5 mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, यूएसबी सी -पोर्ट स्पीकर, ग्रिल जैसे फीचर्स भी यूजर्स को उपलब्ध कराए जाएंगे। सैमसंग के इस नए मॉडल में बैक में ट्रिपल कैमरा और वॉटर ड्रॉप नोच पर सेल्फी शूटर का फीचर भी देखने को मिलेगा। बात इसकी डिस्प्ले की करें तो, यह फुल HD+रेजोल्यूशन होगा। साथ ही साथ यह सैमसंग का पहला F -सीरीज का फोन होगा, जिसमें 120hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन यूजर्स को मिलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, बाकी जानकारी 8 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्ध होगी। इच्छुक ग्राहक filpkart से बुकिंग कर पाएंगे।