टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। रेडमी ने अपने नए सीरीज की घोषणा कर दी है। बहुत जल्द मार्केट में Redmi Note 12 सीरीज की एंट्री मार्केट में होगी। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन शामिल है, जिसमें Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5जी शामिल है। स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा हो चुका है। साथ ही कंपनी ने लॉन्च की तारीख भी कन्फर्म कर दी है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।
इस सीरीज में Redmi Note 12 Pro+ बहुत खास होगा। Redmi Note 12 Pro+ ट्रैक एडीशन की डिजाइन भी सामने आ चुकी है। Redmi Note 12 Pro+ पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 200 मेगापिक्सल सैमसंग HPX प्राइमरी कैमरा मिलता है। हालांकि अब तक कंपनी ने फीचर्स का खुलासा क्लियर तरीके से नहीं किया है। Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ दोनों में Curved AMOLED नहीं मिलेगा, कहा जा रहा है की दोनों मॉडल OLED स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
रिपोर्ट की माने तो Redmi Note 12 Pro+ में 200 मगापिक्सल का कैमरा 120W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा। Redmi Note 12 Pro+ में एक और मॉडल भी शामिल, जिस्म नाम ट्रैक एडीशन (Yibo Racing Edition) है। Redmi Note 12 Pro+ ट्रैक एडीशन की डिजाइन काफी आकर्षक है, जिसमें 2-टोन ग्राफिक्स दी गई है। इसमें ग्रीन कैमरा रिंग भी दिया गया है। Redmi Note 12 सीरीज में मीडिया टेक डायमेनसीटी 1080 और साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल सकता है। 27 अक्टूबर 2022 को चीन में इन सभी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हो सकती है।