Vivo T1 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च, खास हैं इसके फीचर्स, सिर्फ इतनी होगी कीमत

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Vivo जल्द ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। सूत्रों के मुताबिक Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W अगले महीने यानि मई में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को भारत में आने से पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, इसके कई स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने ऑफिशयली कोई भी घोषणा अब तक इस बारे में नहीं की है। कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन अमोलेड डिस्पले और स्नैप ड्रैगन चिपसेट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। बता दें की दोनों ही स्मार्टफोन Vivo के पहले t-series है जो भारत में लॉन्च होंगे।

यह भी पढ़े… Huawei Mate XS 2 आ रहा है धांसू फीचर्स के साथ, इस दिन होगा लॉन्च, जाने यहाँ 

सूत्रों की माने तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 फन टच सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जाएगा। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। Vivo T1 Pro 5G  में 90hz रिफ्रेश रेट, ड्रैगन स्नैप ड्रैगन 778 एसओसी और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसके बैटरी के बारे में जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Continue Reading

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"