भारतीय बाजार में वीवो ने अपने नए टी-सीरीज स्मार्टफोन को पेश किया है। जी हाँ, Vivo T4x 5G का इंतजार खत्म हुआ। डिवाइस लंबे समय से सुर्खियों में था। इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के वेबसाइट पर फोन की खरीददारी कर सकते हैं।
स्मार्टफोन दो कलर वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा:-Marine ब्लू और प्रान्टो पर्पल। वहीं स्टोरेज के हिसाब से इसके 3 मॉडल बिकेंगे। सभी की कीमत भी अलग होगी। 6जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। 8जीबी+128जीबी की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8जीबी+256जीबी मॉडल का प्राइस 16,999 रुपये है।

प्रोसेसर और बैटरी पैक
डिवाइस कई खास फीचर्स के साथ आता है। नए वीवो टी4x को बड़ी बैटरी से लैस किया है। यह डायमेनसीटी 7300 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 पर संचालित होगा। कंपनी ने 2 साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपग्रेड का दावा किया है। 6500mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य खास बातें
- डिवाइस 6.72 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रेफ़रेसग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
- फोन का डायमेंशन 165.7mm x 76.3 mm x 8.19mm है। इसका वजन 208 ग्राम है।
- 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल सेकन्डेरी रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
- हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, डुअल स्टेरियो स्पीकर्स, आई ब्लास्टर और IP64 रेटिंग मिलता है।