टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में हाल ही में Vivo ने अपना दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसकी पहली साल आज शुरू भी हो चुकी है। हम यहाँ बात Vivo V25 Pro की कर रहे हैं। आज इस नए स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन की चर्चा काफी लंबे समय से थी और अब यूजर्स इसकी खरीददारी भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 35,999 रुपये है। स्मार्टफोन से जुड़े कई सवाल आपके मन में होंगे। आपके उन्ही सवालों का जवाब हमारे इस रिव्यू (Vivo V25 Pro Review) में मिल जाएगा।
यह भी पढ़े… Bajaj ने भारत में लॉन्च की सबसे सस्ती 125cc बाइक, धांसू हैं फीचर्स, पॉकेट फ़्रेंडली लगेगी आपको इसकी कीमत
डिजाइन
Vivo V25 Pro की डिजाइन इसे खास बनाती है। हालांकि काफी हद तक इसकी डिजाइन Vivo X70 से मिलती जुलती है। लेकिन स्मार्टफोन की कलर चेंजिंग डिजाइन इसे सबसे अलग और खास बनाती है। स्मार्टफोन में प्लोराइट एजी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो धूप में आते ही अपना रंग बदलता है। इसका लुक भी काफी आकर्षक है। फ्रंट में क्वाड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसे मैट लुक दिया गया है। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, बॉटम में यूएसबी टाइप C सपोर्ट दिया गया है। इसे हाथ में पकड़ने पर उंगलियों के निशान भी नहीं आते। 190 ग्राम का यह स्मार्टफोन काफी स्लीपरी है।
बैटरी और कैमरा
Vivo V25 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दिन और रात दोनों ही टाइम में इस स्मार्टफोन से फोटो अच्छी आती है। इसका नाइट मोड काफी अच्छा है। अंधेरे में भी ऑब्जेक्ट को हाइलाइट करके फोटो क्लिक कर पाएंगे। इसका सुपर मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर भी काफी अच्छा काम करता है। इसके अलावा इसमें वीडियो के लिए HDR मोड दिया गया है, जो काफी अच्छा है।
बात बैटरी की करें तो Vivo V25 Pro में 4,830mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसकी बैटरी 24 घंटों तक आराम से चल सकती है, लेकिन बाहर यदि लंबे समय रहना पड़ा तो चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। इसके फुल चार्ज होने में करीब 1 घंटा लगता है।
डिस्प्ले और परफॉरमेंस
Vivo V25 Pro में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक डायमेनसीटी 1300 चिपसेट को लैस किया गया है। साथ ही 12 जीबी रैम दिया गया है। गेमिंग के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। क्योंकि यह जल्दी हिट नहीं होता और ना ही लैग की दिक्कत आती है। यूजर्स को ड्यूल स्पीकर की कमी महसूस हो सकती है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर काफी फास्ट है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित होने के कारण यह काफी अच्छा काम करता है।
वहीं स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच POLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका 3डी क़्वर्ड डिस्प्ले डिजाइन शानदार है। जो काफी अच्छे नेचुरल कलर्स देते हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट होने के करण गेमिंग के दौरान को दिक्कत नहीं होती है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले धूप में भी ब्राइट रहता है।