MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Vivo V25 सीरीज जल्द होगा भारत में लॉन्च, तारीख से उठा पर्दा! इस सीरीज में मौजूद है 4 धांसू स्मार्टफोन

Published:
Last Updated:
Vivo V25 सीरीज जल्द होगा भारत में लॉन्च, तारीख से उठा पर्दा! इस सीरीज में मौजूद है 4 धांसू स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Vivo इस साल अपने कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुका है और अब बारी है नए स्मार्टफोन की है। जल्द ही Vivo V25 series भारत के मोबाईल मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है। इस सीरीज 3 नहीं बल्कि 4 स्मार्टफोन है। इससे पहले ही कंपनी V23 लॉन्च कर चुकी है V25 उसी का वंशज बताया जा रहा है। इसमें V25e, V25 स्टैन्डर्ड और V25 Pro है, हालांकि इसके अन्य मॉडल की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। Vivo V25 series इस साल अगस्त में लॉन्च हो सकता है तो वहीं V25 Pro सितंबर तक लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़े… इंदौर : अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार, इंदौर सहित चंडीगढ़ में भी फैला रखा था जाल

हालांकि अब तक कंपनी स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी अब तक नहीं दी है। इसके सभी वेरिएन्ट काफी बेहतरीन है। स्मार्टफोन का डिजाइन भी बहुत आकर्षक है। V25 Pro में मीडिया टेक डायमेनसीटी 8100 soc मौजूद है। इसके अलावा इसके स्टोरेज के अलग-अलग वेरिएन्ट भी उपलब्ध होंगे: 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी।

यह भी पढ़े… Moto G42 और Motorola Edge 30 Ultra जल्द आ रहे हैं ये दो नए धांसू स्मार्टफोन, जाने कब होंगे लॉन्च

कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन 6.56 इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले और 120hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। वहीं V25  में मीडिया टेक डायमेनसीटी 1200 soc के साथ 6.62 इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले और 90hz रिफ्रेश रेट उपलब्ध होगा। Vivo V25 series के सभी मॉडल बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले हैं। साथ ही सभी में ट्रिपल रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ मौजूद हो सकता है।