इंतजार खत्म! Nothing Phone जल्द आ रहा है, Carl Pei ने हटाया लॉन्च होने की तारीख पर से पर्दा

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। पिछले महीने ही Nothing Phone 1 की घोषणा की थी, बता दें की यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। अब तक कंपनी ने ऑडियो गैजेट की इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए है। लेकिन जल्द ही अब कंपनी अपने स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। हाल ही यह भी कन्फर्म हो चुका है की स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने ऑफ़िशियली कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन जब एक यूजर ने ट्विटर पर सीईओ Carl Pei ने लॉन्च होने की तारीख पूछी तो उन्होंने तारीख बताया, अब यह तारीख सही है या गलत जिसका स्पष्टीकरण नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े… अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, 2 मिनट 57 सेकेंड का होगा ट्रेलर

उन्होंने ने ट्वीट US फॉर्मेट में 6/9 4:20 बताया है, जिसका मतलब है की 9 जून, 4:20 बजे। कई यूजर्स Carl pei के इस जानकारी को सही समझ रहें तो कुछ को अब भी शक है। हालांकि इतना पक्का है की Nothing Phone 1 इस Summer ही लॉन्च होगा। तो वहीं स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉयड 12 OS पर चलने वाला यह स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर के साथ मोबाईल मार्केट में एंट्री लेगा। इससे जुड़ी कई अफवाएं भी सामने आ रही हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध हो सकता है। ऐसी बातें भी हो रही हैं इसे Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर संचालित किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 5000mah की बैटरी के साथ उपलब्ध हो सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"