टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में Xiaomi ने अपने Xiaomi 12T सीरीज को लॉन्च किया है। अब साल 2022 खत्म होने की कगार पर है और कंपनी नए साल ही तैयारी में जुट चुकी है। बहुत जल्द Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च होने वाली है। हालांकि अब तक कंपनी अपने इस सीरीज की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। Xiaomi 13 सीरीज की अपडेट सामने आ चुकी है। इससे पहले स्मार्टफोन का फीचर सामने आया था। और अब Xiaomi 13 सीरीज के डिस्प्ले साइज़ की डीटेल का खुलासा हो चुका है।
बता दें की Xiaomi 13 सीरीज में दो स्मार्टफोन के मॉडल होंगे, जिसमें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 प्रो शामिल है। चाइनीज माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाईट Weibo के मुताबिक Xiaomi 13 में 6.38 इंच फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले मिलेगा। इसका डिस्प्ले Xiaomi 12 मॉडल से बड़ा होगा। वहीं Xiaomi 13 प्रो मॉडल का डिस्प्ले साइज़ Xiaomi 12 प्रो के तरह ही रहेगा। मतलब Xiaomi 13 प्रो मॉडल में 6.73 इंच QHD प्लस डिस्प्ले मिलेगा।
यह भी पढ़े…Check Bounce Rule: बदलने जा रहे हैं चेक बाउन्स के नियम, जल्द होंगे ये बदलाव, जानें सरकार का पूरा प्लान
बात प्रोसेसर और अन्य फीचर्स की करें तो क्योंकि Xiaomi 13 सीरीज Snapdragon 8 Gen 2 SoC के बाद आ रहा है, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है की Xiaomi 13 सीरीज में यहीं नया और लेटेस्ट चिपसेट मिले। इससे पहले आए रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 13 सीरीज मीडिया टेक डायमेनसीटी 820 MT6875 के साथ आ सकता है। कहा जा रहा है की यह सीरीज 50W वायरलेस चार्जिंग और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता हैं। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक हो सकता है।