Xiaomi 14 Civi: शाओमी भारत में अपना पहला “CIVI” फोन लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि घरेलू बाजार चीन में इस सीरीज की बिक्री वर्ष 2021 से ही हो रही है। यह अपने आकर्षक लुक ले लिए जाना जाता है। 12 जून को Xiaomi 14 Civi इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है। फोन के फीचर और और कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो चुका है।
कीमत और वेरिएंट्स
बताया जा रहा है कि डिवाइस सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी। नई लीक के मुताबिक भारत में 8GB रैम+128 जीबी मॉडल की कीमत 43000 रुपये हो सकती है। दूसरा वेरिएंट यानी 12 जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च हो सकता है। भारतीय बाजारों में शाओमी 14 सिवी तीन रंगों में उपलब्ध होगा, इसमें क्रूज ब्लू, Matcha ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन की तस्वीर भी लीक हो चुकी है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
डिस्प्ले, डिजाइन और कैमरा
स्मार्टफोन 1.5K AMOLED स्क्रीन क्वाड Curved डिस्प्ले और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। 32 मेगापिक्सल सेल्फी 35 मेगापिक्सल सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। बैक में “Leica” ब्रांड का ट्रिपल कैमरा सेंसर टीजर में देखा गया है। इसमें में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेल्फ़ी और वीडियोग्राफी के लिए मिल सकता है। इसका लुक आपको Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की याद दिला सकता है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.4mm होने की संभावना है। यह मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है।