Xiaomi 14 Series Launch Date: शाओमी अपना नया स्मार्टफोन कुछ दिनों में लॉन्च करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 14 सीरीज चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। यह भी कहा यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि ब्रांड इस संबंध में कोई भी घोषणा नहीं की है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में शाओमी 13 सीरीज की पेशकश हुई थी।
Xiaomi 14 के फीचर्स
शाओमी 14 सीरीज की चर्चा लंबे समय से हो रही है। इसमें दो मॉडल शामिल होंगें: Xiaomi 14 और Xiaomi 14 प्रो। तीसरा मॉडल Xiaomi 14 Ultra हो सकता है। डिवाइस के फीचर्स लीक हो चुके हैं। फोन में Leica का कैमरा मिल सकता है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित होगा। प्रो मॉडल टाइटेनियम फ्रेम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है। हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 5जी नेटवर्क सपोर्ट, 4जी LTE, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेसन्सर और IP रेटिंग भी मिल सकता है।
प्रो मॉडल में क्या होगा खास?
शाओमी 14 प्रो 4860mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग मिलने की संभावना है। बेस मॉडल की तुलना में प्रो मॉडल बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा। 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ बैक में ऐपर्चर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं शाओमी 14 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लैस होगा।