80W वायरलेस चार्जिंग के साथ मार्च में लॉन्च होगा Xiaomi 15 Ultra, तारीख कर लें नोट, फीचर्स लीक, यहाँ जानें डिटेल

Xiaomi 15 Ultra ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने वाला है। यह 200 मेगापिक्सल HP9 पेरीस्कोप लेंस से लैस होगा। अन्य कई खास फीचर्स भी मिलेंगे।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

शाओमी ग्लोबल मार्केट में अपना नया और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 2 मार्च 2025 को Xiaomi 15 Ultra की पेशकश हो सकती है। कंपनी ने टीजर जारी किया है। इससे जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। डिवाइस कई नए अपडेट्स और आकर्षक फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है।

शाओमी 15 अल्ट्रा ब्लैक एंड व्हाइट डुअल कलर टोन में आएगा। इसे लेदर फिनिश बैक पैनल और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और वजन 229 ग्राम बताया जा रहा है।

कैमरा और डिस्प्ले

हैंडसेट 6.73 इंच 2K रिजॉल्यूशन LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और शाओमी शील्ड ग्लास 2 के साथ आ सकता है। शाओमी 15 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT900 OIS मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड, 50 मेगापिक्सल IMX858 3x टेलिफोटो और 200 मेगापिक्सल HP9 पेरीस्कोप लेंस रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलने की संभावना है।

कैसा होगा प्रोसेसर?

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले सकता है। यह अड्रेनो 830 जीपीयू और एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा।

स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य बातें 

शाओमी 15 अल्ट्रा 5410mAh बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यूएसबी पोर्ट 3.2 मिल सकता है। यह IP69 रेटिंग से लैस होगा, जो फोन को पानी और गंदगी से बचाने में मदद करेगा। वाईफाई 7,6,5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 देखने को मिल सकता है। अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, डुअल स्टेरियो स्पीकर, क्ष-एक्सिस लिनीयर मोटर और एनएफसी मिल सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News