Xiaomi New Smartphone: शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। यह कंपनी ने महंगे डिवाइसेस में से एक है। फोन का नाम “Xiaomi 14 Ultra” है। यह इस साल लॉन्च होने वाला कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इसकी (16जीबी+512जीबी मॉडल) कीमत 99,999 रुपए है। 12 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से हैंडसेट की सेल शुरू होगी। ग्राहक Mi Home और mi.com पर इसे खरीद पाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5000 रुपए कैशबैक ऑफर मिलेगा।
डिस्प्ले और वजन
नया शाओमी 14 अल्ट्रा 6.73 इंच 2K AMOLED TCL C8 डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1920Hz PWM के साथ आता है। IP68 रेटिंग फोन को गंदगी और पानी से बचाने के लिए दिया गया है। इसका वजन 224 ग्राम और थिकनेस 9.2mm है। इसके दो कलर वेरिएन्ट मौजूद होंगे।
चिपसेट, बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और Adreno 750 GPU से लैस किया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। 5000mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, NFC सपोर्ट, वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है।
कैमरा
कैमरा की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA LYT900 OIS कैमरा, 50 मेगापिक्सल IMX858 अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल IMX858 3.2X पेरीस्कोप और 50 मेगापिक्सल IMX858 5x पेरीस्कोप टेलीफोटो ज़ूम लेंस रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV32B सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।