Xiaomi ला रहा है अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन “MIX Fold 2”, लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, यहाँ जानें डिटेल्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Xiaomi की फ्लैगशिप में कई धाकड़ स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। अब कंपनी अपनी नई प्लानिंग के साथ आ चुकी है। बहुत जल्द Xiaomi MIX Fold 2 मोबाइल मार्केट में एंट्री लेने वाला है। चीनी कंपनी ने लॉन्चिंग डेट भी कन्फर्म कर दी है। Xiaomi MIX Fold 2 चीन में 11 अगस्त हो लॉन्च होगा। मंगलवार को कंपनी ने Xiaomi MIX Fold 2 का टीज़र जारी किया है। हालांकि अब तब कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की अधिक जानकारी अब तक शेयर नहीं की है।

Xiaomi ला रहा है अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन "MIX Fold 2", लॉन्चिंग डेट हुई कन्फर्म, यहाँ जानें डिटेल्स

यह भी पढ़े… भारत में लॉन्च हुआ Moto G32, आकर्षक डिजाइन, कमाल के हैं फीचर्स, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

लॉन्चिंग ईवेंट में Xiaomi MIX Fold 2 के साथ Xiaomi Pad Pro और Xiaomi Buds 4 Pro TWS इयरबड्स भी लॉन्च होंगे। 11 अगस्त शाम 7 बजे लोकल टाइम में इन प्रोडक्टस की लॉन्चिंग होगी। इसके अलावा यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है की इस दौरान कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल का खुलासा भी कर सकता है। बता दें की Xiaomi MIX Fold 2 पिछले साल लॉन्च हुए Xiaomi MIX Fold 1 का उतराधिकारी है।

 टीज़र के मुताबिक इसका मॉडल गोल्डन कलर का हो सकता है। वहीं यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है की Xiaomi MIX Fold 2 में 6.5 इंच डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा। इससे पहले प्रसिद्ध वेबसाईट पर Xiaomi MIX Fold 2 को देखा जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 12जीबी+512जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। वहीं यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News