Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च, 50W वायरलेस चार्जिंग समेत मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

New Foldable Smartphone: शाओमी ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ नए Redmi K60 Ultra की पेशकश भी हो चुकी है। Xiaomi MIX Fold 3 को आज कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले फोन से जुड़ी कई जानकारी सामने आई थी। पिछले मिक्स फोल्ड मॉडल की तुलना में फोन में कई नए-नए अपडेट्स और फीचर्स जोड़े गए हैं। बहुचर्चित पेरीस्कोप कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट इसे खास बनाता है। प्रोटेक्शन के लिए भी अलग-अलग फीचर्स कंपनी ने मिक्स फोल्ड 3 में जोड़े हैं। इसकी कीमत 8999 Yuan (करीब 1,03,050 रुपये) है। आइए एक नजर स्मार्टफोन के फीचर्स पर डालें:-

Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च, 50W वायरलेस चार्जिंग समेत मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

डिस्प्ले और डिजाइन

शाओमी ने लॉन्च से पहले ही Mix Fold 3 का टीज़र जारी करते हुए इसके की-फीचर्स और डिजाइन का खुलासा कर दिया था। हालांकि कुछ जानकारी से पर्दा उठना बाकी था। फोल्डेबल स्मार्टफोन 8.03 इंच Samsung ECO2 OLED प्लस E6 इनर LTPO डिस्प्ले और 6.56 इंच फुल एचडी प्लस E6 OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इनर और आउटर दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। डिवाइस को अनफोल्ड करने पर यह 5.6mm थिक रहता है। वहीं बंद होने पर इसकी थिकनेस 10.86mm रहता है।

Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च, 50W वायरलेस चार्जिंग समेत मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

प्रोफेसर, स्टोरेज और बैटरी

अब बात प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की करें तो नए मिक्स फोल्ड 3 को Snapdragon 8 Gen 2 से लैस किया गया है। साथ में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 13 पर संचालित होगा, जो यूजर्स को थोड़ा निराश भी कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4800mAh की बैटरी के साथ-साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi MIX Fold 3 लॉन्च, 50W वायरलेस चार्जिंग समेत मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें कीमत और खासियत

कैमरा के बारे में

हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप Leica की ब्रांडिंग के साथ मिलता है। बैक में 50 मेगापिक्सल IMX800 कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 10 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरीस्कोप और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News