सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Top 3 Best CNG Sedan Car का माइलेज बड़ा ही जबरदस्त

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। Sedan Car , जो कार सेक्टर में अपनी अलग पहचान के कारण प्रीमियम सेगमेंट में आती है। इसमें हमें मीडियम रेंज से हाई रेंज तक की सभी प्रीमियम कारें मिल जाती हैं। Sedan कारें अपनी कीमत, माइलेज, फीचर्स, केबिन स्पेस और डिजाइन के लिए काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप भी एक अच्छी Sedan कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की उन टॉप 3 कारों की पूरी डिटेल, जो पेट्रोल के अलावा CNG पर भी देती हैं दमदार माइलेज।

यह भी पढ़ें – Car Discount Offer: कार खरीदने का देख रहे सपना तो इस महीने इन कारों पर मिलेगा आपको बंपर डिस्काउंट

Maruti Dzire CNG: मारुति डिजायर सीएनजी एक ऐसी Sedan कार है, जो कम बजट में आने के साथ अपने डिजाइन, केबिन स्पेस और माइलेज के लिए पंसद आती है। इस Sedan कार में 1197 सीसी का 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन है। इस इंजन से 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। कार के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल पर 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर यह माइलेज बढ़कर 31.12 किलोमीटर हो जाता है। मारुति डिजायर सीएनजी की  कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम 8,23,000 रुपये है जो ऑन रोड 9,21,984 रुपये में आ जाती है।

यह भी पढ़ें – मुंबई की स्टार्टअप कंपनी जल्द ला रही है सबसे सस्ती Electric Car, कीमत होगी सिर्फ 4 लाख रुपए, जाने

Hyundai Aura CNG: हुंडई ऑरा Sedan की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती है, जिसे कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ बाजार में उतारा है। इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 83 ps की पावर और 114 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। माइलेज और कीमत की बात करें तो सीएनजी पर 28.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली इस  हुंडई ऑरा सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,87,600 रुपये  और ऑन रोड होने पर 8,91,791 रुपये है।

यह भी पढ़ें – बाइक के शौकीन जान ले BMW ला रहा 310 RR बाइक, इतनी जबरदस्त कि देखते रह जाएंगे लोग

Tata Tigor CNG: टाटा टिगोर सीएनजी को इस सेगमेंट में सबसे अधिक सुरक्षित और लोकप्रिय कार माना जाता है । केवल इतना ही नहीं इसकी अधिक लोकप्रियता का कारण इसकी कीमत और माइलेज भी है। टाटा मोटर्स द्वारा इस Sedan में 1199 सीसी वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसके साथ इंजन मे मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इस Sedan कार के माइलेज और कीमत की बात करें तो कंपनी यह दावा करती है कि 26.49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली इस टाटा टिगोर सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,84,900 रुपये  है जो ऑन रोड होने पर 8,79,840 रुपये हो जाती है।  साथ ही इसके माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News