MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Nothing Phone 3a का भारत में हो रहा निर्माण, 4 मार्च को होगा लॉन्च, यहां जानिए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस

Written by:Rishabh Namdev
Published:
यदि आप भी नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार खबर हो सकती है। दरअसल, कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing जल्द ही भारत में अपना Phone 3a सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसका निर्माण भारत में ही किया जा रहा है।
Nothing Phone 3a का भारत में हो रहा निर्माण, 4 मार्च को होगा लॉन्च, यहां जानिए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Nothing Phone को बेहद पसंद किया जाता है। वहीं, अब यूके की कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing भारत में जल्द ही Phone 3 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फोन का निर्माण भारत में ही हो रहा है। कंपनी ने इसकी घोषणा 10 फरवरी को की। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एप्पल की रणनीति से प्रेरित होकर यह कदम उठाया और इस फोन को भारत में ही मैन्युफैक्चर करवाने का निर्णय लिया। हालांकि, इसका डिजाइन लंदन में तैयार किया गया है।

फोन को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन ब्रिटिश डिजाइन और भारतीय उत्पादन क्षमता का मेल होगा। इस फोन को कंपनी 4 मार्च को लॉन्च करने वाली है और इसका नाम Nothing Phone 3a रहेगा। ऐसे में, अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार खबर हो सकती है।

Nothing का भारत में हो रहा निर्माण

Nothing ने भारत में हो रहे इस फोन के निर्माण को लेकर जानकारी दी है। दरअसल, कंपनी का कहना है कि चेन्नई स्थित फैक्ट्री में 500 से ज्यादा लोगों को इसके निर्माण के लिए रोजगार दिया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मजदूरों में 95% महिलाएं शामिल हैं। कंपनी ने स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। कंपनी ने Phone 3 सीरीज के निर्माण का प्रमुख केंद्र चेन्नई स्थित फैक्ट्री को बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में दो मॉडल हो सकते हैं।

यहां जानिए इस फोन की स्पेसिफिकेशंस

अगर इस फोन की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें, तो यह ट्रांसपेरेंट बैक पैनल डिजाइन के साथ आएगा। इस फोन में होरिजेंटल स्टैक्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो Nothing Phone 2 से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 50MP टेलीफोटो कैमरा, 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर कैमरा मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन के एक मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है।