iPhone will get Walkie-Talkie Feature: आपने पुलिस को तो वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते देखा होगा। वही वॉकी-टॉकी अब आपको अपने फोन में भी मिलेगा। जी हां माइक्रोसॉफ्ट Teams ऐप अपने यूजर्स के लिए आइफोन में एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। जिसकी वजह से अब आपका iPhone जल्द वॉकी-टॉकी की तरह काम कर सकता है। कंपनी के मुताबिक को इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि मई महीने तक iPhone यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
आईफोन यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट Teams अपने यूजर्स को नए फीचर देने की तैयारी में है। वो यूजर को वॉकी-टॉकी की सुविधा देने वाली है। इस इनोवेशन से यूजर्स को सेफ वॉयस कम्यूनिकेशन एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने बताया कि आईफोन यूजर्स को अपने फोन की लॉक स्क्रीन से ही वॉकी-टॉकी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि इस इंटीग्रेशन के मई में लागू होने की उम्मीद है।
एप्पल के पुश-टू-टॉक फ्रेमवर्क का होगा इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि वो वॉकी-टॉकी फीचर के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एप्पल का इस्तेमाल कर सकती है। एप्पल के पुश-टू-टॉक फ्रेमवर्क का उपयोग वो iPhone में कर सकती है। ये iOS और एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर Microsoft Teams के लिए जीसीसी क्लाउड इंस्टेंस पर एक्सेसिबल होगा। बता दें कि आईडी 388486 की ओर से पहचाने गए इस एडिशन को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पर हाइलाइट किया गया था। यह टीम्स की फंक्शनैलिटी को बढ़ाने में फाफी मदद कर सकती है।
मई को देखने को मिल सकता है ये फीचर
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिये कुछ न कुछ नया लेकर आती है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के फीचर का इस्तेमाल अधिकतर लोग फ्रॉम होम के लिए करते है। ये मीटिंग अटेंड करने के लिए उपयोगी है। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अब नया फीचर वॉकी-टॉकी लॉन्च करने वाली है। जो यूजर्स को आसानी से कम्यूनिकेट करने में मदद करेगी। कंपनी का कहना है कि ये फीचर इस साल मई महीने में देखने को मिल सकता है।