ऑटोमोबाइल,डेस्क रिपोर्ट। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढती जा रही है। इसी को देखते हुए यहाँ एक और ज़बरदस्त फीचर के साथ ज्यादा रेंज देने वाला electric scooter लांच किया गया है। बैटर स्टोरी (BattRE Story) नाम के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 132 किमी तक जाएगा। इसकी शुरूआती (एक्स-शोरूम) कीमत 89,600 रुपए रखी गई है। इसमें लम्बी रेंज के साथ ज़बरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे-
यह भी पढ़ें – Honda के यह हाईटेक फीचर वाला स्कूटर दिखने में बड़ा ही शानदार, लॉन्च होते ही खरीदारों की लग जाएगी भीड़
बैटर स्टोरी ई-स्कूटर को बहुत से कई जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 132 किमी तक की रेंज देगा। इस स्कूटर में लुकास टीवीएस इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर है। पावरफुल 3।1kWh बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर 132km की रेंज देता है। स्टोरी स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ है। इसके स्पीडोमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डैशबोर्ड पर कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स इसे अमेजिंग बनाते हैं। BattRE Story के कनेक्टिव ड्राइव फीचर से आप आसपास चार्जिंग की सुविधा ढूंढ सकते हैं।
यह भी पढ़ें – बाइक के शौकीन जान ले BMW ला रहा 310 RR बाइक, इतनी जबरदस्त कि देखते रह जाएंगे लोग
भारत में BattRE Story को FAME II सब्सिडी दी जाएगी। यानी कि भविष्य में इसकी कीमत 89,600 रुपए से कम जा सकती है। यदि बात करें सुरक्षा की, तो उस लिहाज से यह बहुत सुरक्षित ई-स्कूटर है। कंपनी ने इस scooter का थर्मल रनवे सेफ्टी टेस्ट भी करवाया है, जिससे यह विश्वसनियता बनी रहे कि में आग लगने की घटनाएं नहीं होंगी। कंपनी कॉंफिडेंट है कि यह एक बहुत ही विश्वसनीय मॉडल के रूप में लोगों को पसंद आएगा। फिलहाल भारत के 300 से अधिक शहरों में BattRE Story ग्राहकों को उपलब्ध होगी।