टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। वनप्लस (OnePlus) चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो अपना नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है बता दें कि कंपनी का ये आगामी स्मार्टफोन हाल ही में वेब साइट पर स्पॉट किया गया है। जिसमें इस फोन के फीचर्स का पता चला है कि इस आगामी वनप्लस मोबाइल (OnePlus Mobile) फोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DoPT ने जारी किए आदेश, प्रमोशन में आरक्षण पर बड़ी अपडेट, मिलेगा लाभ
वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है ये चिपसेट 6nm पर बेस्ड होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो इस चिपसेट के साथ फोन में सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 474 और 2933 स्कोर किया है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम का साथ देखने को मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 12 के साथ उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़े…कम डेटा में करें इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल, जानिए कैसे
OnePlus Nord 2T में आपको 6.43-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। ये 5G स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी और 80W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से जुड़ा हुआ है। जिसमे आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है इसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर शामिल भी दिया जा रहा है। ये फोन 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। डुअल स्पीकर्स और अलर्ट स्लाइडर जैसे फीचर्स वाला ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करने वाला है। खबरों की माने तो आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई सूचना सामने नहीं आई है।