Oppo find N हुआ लांच, जाने ओप्पो की नई पेशकश के बारे में सब कुछ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Oppo Find N लंबे इंतजार के बाद लांच हो रहा है। ओप्पो यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है क्योंकि, Oppo Find N को आज यानी 15 दिसंबर को लॉन्च किया जा रहा है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। फोन कंपनी के 4 साल के R&D और 6 जनरेशन के प्रोटोटाइप पर आधारित लेटेस्ट मॉडल बाजार में उपलब्ध होगा। यह Samsung Galaxy Z Fold सीरीज की टक्कर में खड़ा होगा।

यह भी देखें- 4-6 हजार रुपए सस्ता पाएं Oppo Reno 6 Pro 5G, जानें क्या है शानदार फीचर-ऑफर्स

अंदर की तरफ फोल्ड करने वाला डिजाइन के साथ टीजर्स में देखने पर पता लगता है कि फोन मेटल फिनिश के साथ पेश हो रहा है। इसमें दो अलग-अलग OLED डिस्प्ले दिए गए हैं। Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और OnePlus के फाउंडर Pete Lau ने इस फोन की लॉन्चिंग पर कहा कि, Oppo Find N फोल्डेबल फोन सिंपल और आसानी से इस्तेमाल करने वाले डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।। एक वीडियो टीजर में जो 15 सेकंड का है में Oppo Find N के इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन को दिखाया गया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya