MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जल्द ही लॉन्च होगा ट्रिपल कैमरे वाला Oppo Reno 13 Pro, तारीख हुई कंफर्म! जानिए इसके शानदार फीचर्स

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Oppo Reno 13 Pro जल्द ही बाजार में दस्तक देने जा रहा है। हालांकि अभी यह भारतीय शेयर बाजार में दिखाई नहीं देगा। इसकी लॉन्च डेट लगभग तय हो चुकी है। यहां इस खबर में जानिए Oppo Reno 13 की लॉन्च डेट और शानदार स्पेसिफिकेशन क्या है।
जल्द ही लॉन्च होगा ट्रिपल कैमरे वाला Oppo Reno 13 Pro, तारीख हुई कंफर्म! जानिए इसके शानदार फीचर्स

Oppo ने एक बार स्मार्टफोन बाजार में अपना जबरदस्त फोन पेश करने का मन बनाया है। दरअसल जल्द ही Oppo Reno 13 Pro बाजार में दस्तक देने जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। मगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फोन चीनी बाजार में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस फोन को लेकर यूजर्स में उत्सुकता देखी जा रही है। Oppo को इस फोन को शानदार तरह से डिज़ाइन किया गया है।

जानकारी के अनुसार Oppo का यह स्मार्टफोन Reno 12 के अपग्रेड मॉडल के तौर पर पेश किया जाने वाला है। वहीं कंपनी की और से इस सीरीज में दो मॉडल पेश किए जाएंगे। इस फोन में शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में Oppo के पिछले फोन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले कैमरा और प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

Reno 13 और Reno 13 Pro में क्या होगा अंतर?

दरअसल Oppo Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट को चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने कंफर्म किया है। हालांकि कंपनी की ओर से इसे लेकर आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। वहीं आपको बता दें कि Reno 13 और Reno 13 Pro दोनों ही एक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि दोनों में कलर और डिज़ाइन का अंतर देखने को मिलेगा। इन फोन्स के शानदार फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 6.74 इंच के 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिखाई देंगे। इसके साथ ही दोनों फोन में डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

जानिए इस सीरीज के शानदार फीचर्स

इसके अलावा Reno 13 सीरीज की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं इस शानदार फोन में 5,900mAh की मजबूत बैटरी लाइफ मिलने वाली है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। जबकि ओप्पो का यह जबरदस्त फोन IP65 रेटेड हो सकता है। इस सीरीज के फोन में 12GB रैम दी जा सकती है जबकि 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। जानकारी के अनुसार फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट भी मिलने वाला है। यह कैमरा 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी हो सकता है।