MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आज लांच होगा Oppo का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Find X8 Series, जानिए भारत में कितनी होगी इसकी कीमत?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज Oppo का एक जबरदस्त स्मार्टफोन भारतीय बाजार में धमाका करने जा रहा है। दरअसल Oppo का Find X8 Series आज यानी 21 नवंबर को लांच किया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह स्मार्टफोन ओप्पो का प्रीमियम सीरीज का स्मार्टफोन है।
आज लांच होगा Oppo का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Find X8 Series, जानिए भारत में कितनी होगी इसकी कीमत?

आज Oppo भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शानदार वापसी करने जा रहा है। दरअसल आज कंपनी अपना (Find X8 Series) प्रीमियम सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन के साथ ही Oppo एक बार फिर यूजर्स के दिल में जगह बना सकता है। दरअसल यह फोन कई फीचर्स में खास होने वाला है। इससे पहले ओप्पो ने भारतीय यूजर्स को फाइंड x6 प्रो और फाइंड X7 अल्ट्रा जैसे अच्छे फोन दिए थे। वहीं अब कंपनी द्वारा फाइंड X8 सीरीज फोन की कीमत जारी कर दी गई है।

Oppo के इस फोन में शानदार फीचर मिलने वाले हैं। हालांकि कंपनी का यहां फोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसके चलते इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा देखने को मिल रही है। चलिए इस खबर में जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स के बारे में।

जानिए भारत में कितनी होगी इसकी कीमत?

Find X8 Series की कीमत की बात की जाए तो ओप्पो का यह शानदार फोन भारतीय कीमत में करीब 70000 रूपए का होने वाला है। इसे शानदार बनाने के लिए कंपनी इसे 512gb स्टोरेज के साथ लांच करने जा रही है। वहीं इसमें 16GB रैम यूजर्स को मिलने वाली हैं। यूजर्स द्वारा ओप्पो के इस फोन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। ऐसा माना जा रहा था, कि यह फोन यूजर्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाला है। हालांकि लांच होने के बाद देखना होगा कि यूजर्स इसमें कितना इंटरेस्ट लेते हैं।

एशिया में सबसे कम है फोन की कीमत

हालांकि कंपनी ने इसे यूरोप में सबसे ज्यादा कीमत में लॉन्च किया है। लेकिन एशिया में इसकी कीमत में कमी देखने को मिल रही है। दरअसल चीन में Oppo फाइंड X8 की कीमत लगभग भारतीय रुपये में 48900 रखी गई है। जबकि 8x प्रो की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 61700 रखी गई है। हालांकि भारत में इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। लेकिन यह iQOO 13 और Realme GT 7 प्रो को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टक्कर दे सकता है। दरअसल कंपनी ने फोन में कई प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाले फीचर ऐड किए हैं।