Tue, Dec 23, 2025

Poco भारतीय बाजार में करेगी बड़ा धमाका, लांच करने जा रही शानदार फीचर्स वाला Poco F7 Ultra

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
Poco भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका करने जा रही है। दअरसल कंपनी अपना शानदार 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली हैं। चलिए जानते हैं Poco के इस फ़ोन के खास फीचर्स के बारे में सारी जानकारी।
Poco भारतीय बाजार में करेगी बड़ा धमाका, लांच करने जा रही शानदार फीचर्स वाला Poco F7 Ultra

Poco जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ा धमाका करने वाली है। दरअसल कंपनी अपना शानदार 5G स्मार्टफोन बाजार में लांच करने जा रही है। यह फोन बाजार में उपलब्ध मौजूदा स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है। इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में यूजर्स को शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है।

Poco F7 Ultra तीन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट्स और रैम के साथ नजर आता हे। इन तीनों वैरिएंट्स पर नजर डाली जाए तो इसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB जैसे वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे।

जानिए कैसी होगी फोन की बैटरी?

वहीं Poco F7 Ultra के इस फोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह फोन Android 15 पर आधारित रहने वाला है। जिसमें HyperOS 2 यूजर इंटरफेस दिखाई देगा। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी पर नजर डालें तो इसमें यूजर्स को शानदार अनुभव मिलने वाला है। फोन की बैटरी 6000mAh की होने वाली है। जो दिखाता है कि यूजर्स इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल Poco का Poco F7 Ultra, Redmi K80 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाली है।

ये है इस स्मार्टफोन की खासियत

वहीं इस फोन के कैमरा सेट अप पर नजर डालें तो यह कैमरा के मामले में बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। Poco F7 Ultra का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का रहने वाला है। जो टेलीफोटो लेंस के साथ नजर आएगा। हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से इसके फ्रंट कैमरा के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जाते जा रही है कि इसका फ्रंट कैमरा भी शानदार रहेगा। वहीं यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में भी शानदार रहने वाला है। इसमें Snapdragon 8 Generation Elite चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।