सामने आई iPhone 14 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत! ये खास फीचर भी है इनबिल्ट

Published on -
iphone 14

इन दिनों एप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) को लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि इस फोन का मिनी मॉडल (iPhone Mini) बहुत कम डिमांड में है लेकिन उसके बाद भी दूसरे सीरीज और सेगमेंट को लेकर लोग काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। दरअसल, जल्द ही एप्पल कंपनी आईफोन 14 (iPhone 14 Series) की सीरीज लॉन्च करने वाला है।

ऐसे में इस फोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसको लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। अभी हाल ही में इस फोन की सीरीज की कीमतों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आईफोन 14 की सीरीज को हाइयर प्राइस प्वॉइंट पर लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये भी है कि इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही दूसरे आईफोन सेग्मेंट्स की कीमतों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।

Name Astrology : आलीशान जीवन जीते है इन 3 अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग, राजयोग के साथ होते है पैदा

जानकारी के मुताबिक, आईफोन 14 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस सामने आई है। दरअसल, लीक्स टिपस्टर्स द्वारा ये जानकारी शेयर की गई है। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन चलिए जानते है इसकी कीमत के बारे में –

iPhone 14 की कीमत –

आपको बता दे, पॉपुलर विश्लेषक ग्रुप वेसबश सिक्योरिटीज के प्रमुख डैन इवेस ने जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा मानना हैं कि iPhone 14 की कीमत 100 डॉलर iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा रहने वाली है। इतना ही नहीं पूरी सप्लाई सीरीज में कीमतें बढ़ने जा रही हैं।

कुछ इस तरह हो सकती है कीमत –

  • iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपए
  • iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपए
  • iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपए
  • iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपए

iPhone 14 series में मिलेगा ये खास फीचर –

जानकारी मिली है कि इस आईफोन 14 की सीरीज में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड दिया जा सकता है। इसको लाने के लिए कंपनी को एक नए प्रकार के LPTO का उपयोग करना होगा। आपको बता ये वही डिस्प्ले है जो Apple नए Apple वॉच मॉडल में इस्तेमाल करता हैं।

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro Max एक बड़े कैमरा और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। iPhone 14 सीरीज इस साल आने वाले सबसे खास स्मार्टफोन में एक एक है, जिसके लिए काफी भीड़ भी हो सकती है। लेकिन iPhone 14 Pro Max को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि की सप्लाइ शॉर्ट हो सकती है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News