इन दिनों एप्पल (Apple) के आईफोन (iPhone) को लेकर लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि इस फोन का मिनी मॉडल (iPhone Mini) बहुत कम डिमांड में है लेकिन उसके बाद भी दूसरे सीरीज और सेगमेंट को लेकर लोग काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। दरअसल, जल्द ही एप्पल कंपनी आईफोन 14 (iPhone 14 Series) की सीरीज लॉन्च करने वाला है।
ऐसे में इस फोन के लॉन्चिंग से पहले ही इसको लेकर कई खुलासे हो चुके हैं। अभी हाल ही में इस फोन की सीरीज की कीमतों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आईफोन 14 की सीरीज को हाइयर प्राइस प्वॉइंट पर लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये भी है कि इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही दूसरे आईफोन सेग्मेंट्स की कीमतों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, आईफोन 14 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस सामने आई है। दरअसल, लीक्स टिपस्टर्स द्वारा ये जानकारी शेयर की गई है। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन चलिए जानते है इसकी कीमत के बारे में –
iPhone 14 की कीमत –
आपको बता दे, पॉपुलर विश्लेषक ग्रुप वेसबश सिक्योरिटीज के प्रमुख डैन इवेस ने जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारा मानना हैं कि iPhone 14 की कीमत 100 डॉलर iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा रहने वाली है। इतना ही नहीं पूरी सप्लाई सीरीज में कीमतें बढ़ने जा रही हैं।
कुछ इस तरह हो सकती है कीमत –
- iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपए
- iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपए
- iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपए
- iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपए
iPhone 14 series में मिलेगा ये खास फीचर –
जानकारी मिली है कि इस आईफोन 14 की सीरीज में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड दिया जा सकता है। इसको लाने के लिए कंपनी को एक नए प्रकार के LPTO का उपयोग करना होगा। आपको बता ये वही डिस्प्ले है जो Apple नए Apple वॉच मॉडल में इस्तेमाल करता हैं।
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro Max एक बड़े कैमरा और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। iPhone 14 सीरीज इस साल आने वाले सबसे खास स्मार्टफोन में एक एक है, जिसके लिए काफी भीड़ भी हो सकती है। लेकिन iPhone 14 Pro Max को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि की सप्लाइ शॉर्ट हो सकती है।