Realme 12x5G स्मार्टफोन 2 अप्रैल को होगा लॉन्च, 12 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत, जानें खासियत

कंपनी द्वारा Realme 12x 5G मोबाइल को 12 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि यह स्मार्ट फोन भारत का पहला डायनामिक बटन वाला फोन होगा।

Realme 12x5G

Realme New Smart Phone Launch: भारतीय बाजारों में आए दिन नए-नए स्मार्ट फोन लॉन्च होते रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर Realme एक नए फोन realme 12x 5G के साथ बाजार में दस्तक देने वाला है। यह स्मार्टफोन realme 11x 5G का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसे 2 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें इस फोन से संबंधित फीचर्स को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही रिवील कर चुका है। वहीं यह realme 12x 5G स्मार्ट फोन realme 11x 5G की तुलना में खास होने वाला है।

Realme 12x5G

ये है इसकी खासियत

  • Realme 12x 5G स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
  • Realme 12x 5G स्मार्ट फोन में प्रोसेसर के रूप में D6100+ 6nm 5G VC Cooling टेक्नोलॉजी उपब्ध हैं। वहीं Realme 11x 5G में VC Cooling का सिस्टम नहीं उपलब्ध था।
  • Realme 12x 5G एक पतला स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोन की थिकनेस 7.69 mm की होने वाली है।
  • Realme  का लॉन्च होने वाले नए फोन में 950nits ब्राइटनेस और 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • Realme 12x 5G में दमदार बैटरी लाइफ के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मुहैया कराई जा रही है।
  • Realme 12x 5G स्मार्ट फोन 6.72 इंच फुल एचडी + 120Hz डिस्पेल के साथ बाजार में आने वाला है।
  • यह स्मार्ट फोन 50 Mpx AI कैमरा से लैश होने वाला है।
  • कंपनी द्वारा Realme 12x 5G मोबाइल को 12 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि यह स्मार्ट फोन भारत का पहला डायनामिक बटन वाला फोन होगा।

About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News