Realme New Smart Phone Launch: भारतीय बाजारों में आए दिन नए-नए स्मार्ट फोन लॉन्च होते रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर Realme एक नए फोन realme 12x 5G के साथ बाजार में दस्तक देने वाला है। यह स्मार्टफोन realme 11x 5G का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसे 2 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें इस फोन से संबंधित फीचर्स को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही रिवील कर चुका है। वहीं यह realme 12x 5G स्मार्ट फोन realme 11x 5G की तुलना में खास होने वाला है।
ये है इसकी खासियत
- Realme 12x 5G स्मार्ट फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा रहा है।
- Realme 12x 5G स्मार्ट फोन में प्रोसेसर के रूप में D6100+ 6nm 5G VC Cooling टेक्नोलॉजी उपब्ध हैं। वहीं Realme 11x 5G में VC Cooling का सिस्टम नहीं उपलब्ध था।
- Realme 12x 5G एक पतला स्मार्टफोन होने वाला है। इस फोन की थिकनेस 7.69 mm की होने वाली है।
- Realme का लॉन्च होने वाले नए फोन में 950nits ब्राइटनेस और 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट की सुविधा उपलब्ध होगी।
- Realme 12x 5G में दमदार बैटरी लाइफ के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मुहैया कराई जा रही है।
- Realme 12x 5G स्मार्ट फोन 6.72 इंच फुल एचडी + 120Hz डिस्पेल के साथ बाजार में आने वाला है।
- यह स्मार्ट फोन 50 Mpx AI कैमरा से लैश होने वाला है।
- कंपनी द्वारा Realme 12x 5G मोबाइल को 12 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने यह दावा किया है कि यह स्मार्ट फोन भारत का पहला डायनामिक बटन वाला फोन होगा।