ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द मार्केट में Royal Enfield की नई क्रूजर बाइक की एंट्री हो सकती है। एक बार Shotgun 650 को टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया है। रॉयल एनफील्ड के इस मोटरसाइकिल की चर्चा काफी लंबे समय से है। इस बार बाइक के साथ इसके कई एक्सेसरीज़ को भी देखा गया है। इस लिस्ट में मिनी फ्लोरबोर्डस्, बार-एंड मिरर, ऑग्ज़िलीएरी लाइटस् और ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी शामिल है। टेस्ट के दौरान बाइक में एक अलग व्हील सेट को भी देखा गया है।
यह भी पढ़े…आ रही है Royal Enfield की नई बुलेट 350, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानें यहाँ
Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc इंजन मिलेगा, इस तरीके के इंजन को इन्टरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 में भी देखा जा चुका है। इंजन 47hp पॉवर और 52 Nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके इंजन में कई अपडेट मिल सकते हैं। रॉयल एनफील्ड के इस नए मोटरसाइकिल में कन्वेन्शनल के जगह यूएसडी (अपसाइड डाउन फोर्क) मिल सकता है। इससे पहले भी Royal Enfield Shotgun 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन एक्सेसरीज़ के साथ इसकी टेस्टिंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है की Royal Enfield Shotgun 650 अपने फाइनल प्रोडक्शन तक पहुँच चुका है और बहुत जल्द इसकी लॉन्चिंग भी हो सकती है।
यह भी पढ़े…Oppo A77s के फीचर्स का हुआ खुलासा, यूजर्स को लुभाएगी स्मार्टफोन की ये खास डिजाइन, यहाँ जानें सबकुछ
इस साल कंपनी अपने कई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल के अंत तक Royal Enfield Shotgun 650 से भी कंपनी पर्दा हटा सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो नवंबर में होने वाले EICMA शो में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक Shotgun 650 ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है।