Samsung F55 5G Launch Date in India: अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर होने वाली है। दरअसल, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को भारतीय बाजार में पेश करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 17 मई को भारतीय बाजार में पेश करेगी। आइए इस फोन की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की संभावित खासियत
- Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ AMOLED पैनल की होने वाली है। इसके साथ ही डिस्प्ले 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट की होने वाली है।
- Galaxy F55 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 का प्रोसेसर हो सकता है।
- Samsung कंपनी ने Galaxy F55 5G स्मार्टफोन में लंबे बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है।
- Samsung कंपनी का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड-14 पर आधारित ONEUI के साथ लॉन्च किया जाएगा।
- कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए wifi 5, ब्लूटूथ 5.3, NFC और यूसीबी सी-पोर्ट की सुविधा दे रही है।
- Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बात करें तो रियर कैमरा में प्राइमरी कैमरा 50 एमपी के साथ अल्ट्रा वाइड 8 एमपी और 2 एमपी का मैक्रो लेंस दे रहा है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 16 एमपी का हो सकता है।
- यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक ऑप्शन शामिल है।
- कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह स्मार्टफोन लेदर फिनिश सेगमेंट वाला सबसे हल्का और पतला फोन होगा।
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की संभावित कीमत
Samsung कंपनी के नए स्मार्टफोन Galaxy F55 5G की कीमत 30,000 रूपए के आस-पास हो सकती है।