Samsung Galaxy S22 Ultra: जल्द होगा रिलीज, Amazon पर मिलेगी बंपर छूट, जाने कीमत और फीचर्स..

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जल्द ही एमेजॉन पर सैमसंग गैलेक्सी 22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) रिलीज होने वाला है। इसके फीचर्स काफ़ी कमाल के हैं, हालांकि लोगों के रिव्यु की बात करें तो, यह यूजर्स को संतुष्ट करने में चूंक गया। इसकी रेटिंग 4.7 रही। वैसे तो इसके डिजाइंस और फीचर्स काफी कमाल के बताए जा रहे हैं, लेकिन परफॉर्मेंस के हिसाब से यह मोबाइल फोन थोड़ा फीका पड़ गया।

बता दें कि Samsung Galaxy S22 Ultra सैमसंग का ऐसा पहला फोन है, जिसमें इंबेडेड एस्पेन (Embedded S pen) उपलब्ध करवाया गया है। s-pen  की मदद से उपभोक्ता को पेपर और कलम का एहसास होगा, जिससे लिखना काफी आसान हो सकता है। यह 5G स्मार्टफोन 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है और saंmsung कि तरफ से अब तक की सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली चिप इसमें इंस्टॉल की गई है। इसका मतलब है कि गैलेक्सी S 22  अल्ट्रा की तुलना में तेज सीपीयू और जीपीयू का फीचर्स इसमें यूजर्स को मिलेगा। देखा जाए तो इस स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी काफी शानदार है।

यह भी पढ़े… CDOT Recruitment: अच्छे स्टीपेंड के साथ मिल रहा है अप्रेन्टिस का मौका, जाने कैसे करें आवेदन..

डायनेमिक AMOLED 2x डिस्प्ले अधिक चमक में 1750 निट्स के साथ बाहरी विजिबिलिटी में सुधार करता है। प्रो-ग्रेड कैमरा की मदद से साथ यूजर्स नाइटोग्राफी के साथ रात में भी अच्छी तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं। इसका सेंसर ज्यादा से ज्यादा लाईट को खींचता है, सुपर क्लियर लेंस टोन डाउन लेंस फ्लेयर का फीचर्स देता है। बायोइलेक्ट्रिकल इंपेडेंस एनालिसिस सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स, एडवांस स्लीप एनालिसिस, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े… पेट्रोल और डीजल की कीमत में होगा उछाल, जाने आज कितने रहे मध्यप्रदेश में ईंधन के दाम..

बता दें कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत  ₹1,72,998 हैं, लेकिन शॉपिंग साइट्स Amazon पर बंपर छूट ग्राहकों को दी जाएगी। इससे ग्राहक करीब ₹50000 की बचत कर सकते हैं, अमेज़न सेल के दौरान यह  स्मार्टफोन 1,21,999 रुपये  में उपलब्ध होगा। इसके साथ एक सैमसंग गैलेक्सी वॉच फोर ब्लूटूथ भी दिया जाएगा। Exchange offer और  EMI भी इस स्मार्टफोन पर उपलब्ध होंगे उपल्ब्ध होंगे। Pre-book करने के लिए यहाँ क्लिक करें:https://www.amazon.in/Samsung-Galaxy-Burgundy-Storage-Watch4/dp/B09SZRTNYD/ref=sr_1_2_sspa?crid=1MBXEMG811O74


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News