आपको बता दें, सैमसंग अपने फीचर्स के लिए काफी फेमस है। हाल ही में सैमसंग ने अपनी A-सीरीज में एक नया फोन लॉन्च किया, जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कई सारे शानदार फीचर्स भी दिए हैं। इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है।
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में कई इनोवेटिव फीचर्स भी दिए हैं, जैसे सर्कल टू इमेज। इस फीचर की मदद से आप किसी भी इमेज या वीडियो में देख रहे ऑब्जेक्ट पर सर्कल बनाकर उसकी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं। यह फीचर गूगल लेंस की तरह काम करता है।

पावरफुल बैटरी के साथ दमदार चार्जिंग का सपोर्ट
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A26 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो यूजर को लंबा पावर बैकअप देगी। सैमसंग ने बताया कि एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देगा। इसके साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। जो इस 5G स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा
प्रोसेसर और GPU जो देंगे जोरदार यूजर एक्सपीरियंस
सैमसंग ने यूजर एक्सपेरिंस बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन मे अपना इनहाउस एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। यह 5Nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जो इसे फ़ास्ट बनाता है। इसमें 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाले चार A78 कोर और 2GHz क्लॉक स्पीड वाले चार A55 कोर दिए गए हैं, जिसने इस फोन की प्रोसेसिंग पावर काफी शानदार कर दी है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G68 GPU दिया है, जिससे गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी जोरदार होने वाला है
स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स
सैमसंग ने अपने इस A26 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत ₹24,999 रखी गई है। इसके साथ ही यदि आप इसे HDFC और SBI कार्ड से खरीदते है तो तो आपको ₹2000 तक का कैशबैक भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही आप ₹999 देकर1 साल तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।