नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आजकल, हमारा जीवन हमारे स्मार्टफोन के इर्द-गिर्द ही घूमता है और स्मार्टफोन बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन और डेटा के ऐसा हो जाता है जैसे बिना पानी के मछली। साफतौर पर देखा गया है कि हम अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय इतना खो जाते है कि कब डेटा खत्म हो जाता है, हमें पता ही नहीं चलता, खासकर जब हम इंस्टाग्राम रील्स या फिर यूट्यूब शॉर्ट्स देख रहे हो।
लेकिन अगर आपके पास अनलिमिटेड डेटा पैक है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं तो आपको निश्चित तौर पर इस परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन अब घबराने की कोशिश नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने डेटा को बचा सकते है।
इसके दो तरीके है –
नंबर एक – आपको लिमिट सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इस फीचर की मदद से आप जरुरत से ज्यादा डेटा खर्च करने से बच सकते हैं।
ये भी पढ़े … बीएमएचआरसी के डॉक्टर्स का कमाल, सर्जरी कर युवक के पेट से निकाली ढ़ाई किलो स्प्लीन
कैसे करे लिमिट सेट –
स्टेप – 1 : Settings में जाए
स्टेप – 2 : Connections या SIM Card & Mobile Data के ऑप्शन को क्लिक करे
स्टेप – 3 : Mobile Data Usage में जाकर अपनी लिमिट सेट करे
नंबर दो – दूसरा तरीका बेहद ही आसान और काम का है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स को Data Saver Mode मिलता है। इसकी मदद से आप ऐप और एंड्रॉयड फोन के डेटा यूज को कम कर सकते हैं। महज एक टॉगल ऑन करके आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के इस कमाल के फीचर को यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़े … सामने आया रणबीर का शमशेरा लुक, फैंस में दिखा गजब का उत्साह
ऐसे करे ऑन –
स्टेप – 1 : Settings में जाए
स्टेप – 2 : Connections या SIM Card & Mobile Data के ऑप्शन को क्लिक करे
स्टेप – 3 : Data Usage में जाए
स्टेप – 4 : यूजर्स को Data Saving ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा
स्टेप -5 : डेटा सेविंग टॉगल ऑन करना होगा.
ठीक इसी प्रकार से इसे ऑफ भी किया जा सकता है।